उत्तरकाशी में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, कई नेताओं की घर वापसी, प्रदीप सिंह रावत ने संभाला कार्यभार

देहरादून। जिला कांग्रेस कार्यालय उत्तरकाशी में सोमवार का दिन संगठन के लिए ऐतिहासिक और उत्साह से भरा रहा। जिले के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में अपने दायित्व का औपचारिक कार्यभार ग्रहण किया। कार्यालय में भारी जनसमूह और पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने इस पल को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में कांग्रेस संगठन की मजबूत एकता दिखी, जहां वरिष्ठ नेताओं, पूर्व जिलाध्यक्षों, महिला नेतृत्व, युवा कांग्रेस और छात्र नेताओं ने एक साथ जुटकर संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह अवसर मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। संगठन की मजबूती, जनता की आवाज़ को बुलंद करने और जिले की जनसमस्याओं के समाधान के लिए मैं पूरी निष्ठा और दृढ़ता से कार्य करूँगा। साथ मिलकर उत्तरकाशी में परिवर्तन की नई शुरुआत करेंगे।उन्होंने विशेष रूप से सभी नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस में विश्वास और लौटती ऊर्जा इस बात का संकेत है कि जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस ही उनका मजबूत विकल्प बनकर उभर रही है।
संगठन में उत्साह की लहर
कार्यक्रम के दौरान “वक्त है बदलाव का” का नारा लगातार गूंजता रहा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असाधारण उत्साह दिखाई दिया। उत्तरकाशी जिले में राजनीतिक समीकरणों पर इसका आगामी दिनों में बड़ा प्रभाव पड़ने की संभावना है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख वरिष्ठ नेता
डॉ. नागेंद्र दत्त जगूड़ी, घनानंद नौटियाल, मनीष राणा, अरविन्द कुड़ियाल (प्रख्यात व्यवसायी), विजेंद्र नोटियाल, कनकपाल सिंह परमार (पूर्व प्रमुख), प्रदीप भट्ट, कमल रावत, मनोज पवाँर, विक्रम रावत (पूर्व कनिष्ठ प्रमुख भटवाड़ी), नवीन भंडारी, जीतम सिंह रावत, महावीर रावत, बीएल घालवान, आनंद सिंह पंवार, मनीष पंवार, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान चंद, सुधीश पंवार और रमन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
महिला नेतृत्व की सशक्त उपस्थिति
कांग्रेस महिला विंग ने एकजुट होकर संदेश दिया कि संगठन में महिलाओं की भूमिका मजबूत और निर्णायक है।
कार्यक्रम में कविता जोगला, मीना नौटियाल, बीना शाह, छात्र नेता बहन संतोषी रावत, . शालिनी रावत, पवित्रा राणा, मधु रावत, राखी राणा और एकादशी उपस्थित रहीं।
कई पूर्व कांग्रेसियों की घर वापसी, बीजेपी से लौटे युवा नेता
इस मौके पर कांग्रेस परिवार के लिए बड़ी खुशखबरी भी देखने को मिली। युवा आंदोलनकारी नेता अभिषेक जगूड़ी ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए घर वापसी की। उनके साथ 30 से अधिक साथियों ने भी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में विश्वास जताते हुए पुनः संगठन से जुड़ने का निर्णय लिया, जिससे कार्यक्रम का माहौल और अधिक जोशीला हो गया।
