मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया रुद्रप्रयाग आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित बसुकेदार क्षेत्र के तालजामण, डूंगर, बड़ेथ, जौला, कमद, उछोला, छैनागाड़, पटुय आदि गाँवों का हवाई सर्वेक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने जिला पंचायत सभागार, रुद्रप्रयाग में बैठक कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, मोटर मार्गों की स्थिति तथा श्री केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष मानसून काल में पूरे प्रदेश ने आपदा के कारण कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन की तत्परता की सराहना की।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तराखंड की आपदा स्थिति पर नजर बनाए हुए थे और प्रभावितों की पीड़ा को देखते हुए तात्कालिक राहत हेतु ₹1200 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 30 सितम्बर तक अलर्ट मोड पर रहकर राहत कार्य सुनिश्चित करने और नदी-नालों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून के बाद श्री केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ेगी, ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जाएं।
बैठक में विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत चौधरी और विधायक केदारनाथ श्रीमती आशा नौटियाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए त्वरित कार्यवाही के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रितु नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर पंवार सहित जिलाधिकारी प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।