Uttarakhandअपराधउत्तराखंडचिंताजनक

भाजपा विधायक के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, कमिश्नर की रिपोर्ट का इंतजार

देहरादून। उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी से दबंगाई करनी भाजपा विधायक को भारी पड़ गई। सरकार ने इस मामले में कमिश्नर से निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, शहर कोतवाली में पुलिस ने भाजपा विधायक महेश सिंह जीना और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में सरकार की तरफ से साफ संदेश दिया गया कि गलत कार्य करने वाला कोई भी हो, का कानूनी कार्यवाही से बच नहीं पाएगा। इधर, आईएएस एसोसिएशन ने भी विधायक के खिलाफ गत दिवस मोर्चा खोल दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यशपाल सिंह, सचिव नगर निगम वाहन चालक संघ ने तहरीर दी कि विधायक सल्ट महेश सिंह जीना व अन्य व्यक्तियों द्वारा दिनांक 5/3/24 को नगर निगम देहरादून के कर्मचारियों व वरिष्ठ अधिकारियों से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 109/ 24 धारा 147 /186/ 504 /506 ipc बनाम महेश जीना आदि पंजीकृत किया गया। मामले की जांच किंज रही है। इससे पहले विधायक का नगर आयुक्त से अभद्रता का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वॉयरल हुआ है। सरकार ने इस मामले में गढ़वाल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं। अभी कमिश्नर की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button