दून-जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) हेलीकाप्टर के लिए यहां करें बुकिंग, सीईओ यूकाडा ने ऑपरेटर को दिए कड़े निर्देश

देहरादून। उत्तरकाशी के जोशियाड़ा-सहस्रधारा (देहरादून) हेलीकाप्टर के लिए अनुबंधित कंपनी ने लिंक जारी कर पैसेंजर से बुकिंग का अनुरोध किया है। इस संबंध में यूकाडा क़ी सीईओ आईएएस सोनिका ने बताया कि अनुबंधित कंपनी को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार हेली सेवा का संचालन के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने बुकिंग न मिलने की बात कही। ऐसे में सीईओ ने आने-जाने वाले पैसेंजर को निर्धारित फ्लाइट के लिए बुकिंग करने को कहा है। बुकिंग के बाद यदि कंपनी मनमानी करती तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां https://www.helitaxii.com हेलीकाप्टर पेसेंजर बुकिंग करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के साथ बीमार, जरुरी काम से आने जाने वालों तथा चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए दून के सहस्र धारा से उत्तरकाशी के जोशियाडा तक उड़ान योजना के तहत हेली सेवा को स्वीकृति दी थी। इस पर थम्बी हेलीकाप्टर कंपनी को उड़ान की जिम्मेदारी मिली। लेकिन अनुबंध के बाद से कंपनी ने सेवा शुरू नहीं की हैं। इस दौरान लोगों ने बुकिंग की तो हर बार हेलीकाप्टर न आने से बुकिंग कैंसिल हो गई। इस पर लोगों का सेवा से भरोसा उठने पर अब बुकिंग करनी बंद कर दी। मामला उत्तराखंड सिविल एविएशन की सीईओ सोनिका के संज्ञान में आया तो उन्होंने कंपनी से अपडेट ली। कंपनी ने कुछ दिन से बुकिंग न मिलने की बात कही। आईएएस सोनिक ने कंपनी को प्रचार-प्रसार, स्थानीय प्रशासन और अन्य माध्यम से सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। ताकि जन सुविधा और सरकार की इस महत्वपूर्ण सेवा का लाभ मिल सके। उन्होंने दून से उत्तरकाशी और उत्तरकाशी से दून आने वाले पैसेंजर निम्न वेबसाइट https://www.helitaxii.com पर बुकिंग करा सकते हैं।