उत्तराखंडपरीक्षा परिणामरोजगार

बड़ी खबर…….उत्तराखंड में तीन माह के भीतर 292 युवाओं को मिल गई वन दरोगा की नौकरी

देहरादून। उत्तराखंड में तीन साल से लटकी वन दरोगा के 300 से ज्यादा पदों की भर्ती का परिणाम यूकेएसएसएससी के नए अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने 3 माह के भीतर जारी कर दिया। आयोग ने करीब 292 पदों पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। जबकि कोर्ट और आरक्षण विवाद से जुड़े 18 शेष पदों को फिलहाल निर्णय होने तक रिजर्व रख दिया है। आयोग ने अपने वेबसाइट पर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

उत्तराखंड में वर्षों से नौकरी की राह ताक रहे बेरोजगारों के सपने सच होने लगे हैं। खासकर वन दरोगा भर्ती परीक्षा जो पिछले तीन साल से लटकी थी, उसका परिणाम यूकेएसएसएससी जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार वन दरोगा परीक्षा का पूर्व में परिणाम घोषित हो गया था। लेकिन नकलची परीक्षा में पास होने के चलते आयोग ने परिणाम रोकते हुए परीक्षा रद कर दी थी। इसके बाद नए सिरे से 11 जून 2023 को वन दरोगा के पदों पर परीक्षा कराई थी और आज ठीक तीन माह बाद इस बहुचर्चित और विवादित परीक्षा का परिणाम जारी कर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया कहते हैं कि परीक्षा में 292 पदों पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। जबकि ओबीसी आरक्षण और हाइकोर्ट के अधीन कुछ पदों को रिजर्व रखा गया है। निस्तारण होने पर शेष पदों का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। देखिए सफल अभ्यर्थियों की सूची…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button