Uttarakhandअपराधउत्तराखंडकानून को ठेंगापुलिस

उत्तराखंड में अधेड़ की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने नाकेबंदी में लूटी स्कूटी की बरामद

देहरादून। उत्तराखंड में होंडासिटी सवार दो बदमाशों ने राह चल रहे दो लोगों को कहासुनी के बाद फायर झोंक दी। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल ले गए। जहां एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि एक का इलाज चल रहा है। फायर दागने वाले बदमाश होंडासिटी कार छोड़ मौके से एक स्कूटी लूट कर ले गए।।पुलिस ने त्वरित गति से चेकिंग की तो बदमाश कालसी के पास स्कूटी छोड़ गए। पुलिस ने स्कूटी कब्जे में लेते हुए बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि कार और स्कूटी कब्जे में ले ली है।बदमाशों का हुलिया और अन्य डिटेल्स के आधार पर टीमें दबिश दे रही है। जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज विकासनगर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना के बाद घटना में शामिल अभियुक्त अपनी होंडा सिटी कार को छोड़कर मौके से एक स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह तत्काल मौके पर पहुंच कर उपस्थित अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश देते हुए अभियुक्तों के सर्च अभियान की कमान स्वयं संभाली गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस द्वारा नगर व देहात क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। पुलिस की नाकेबंदी से अभियुक्त द्वारा लूटी गई स्कूटी को देहात क्षेत्र के कालसी में छोड़ दिया गया है, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। अभियुक्तों की तलाश जारी है।जिले से बाहर न निकले इसलिए लगातार हो रही पूरे जिले में सघन चेकिंग।

डाकपत्थर में यहां हुई थी वारदात

पुलिस के अनुसार आज डाकपत्थर क्षेत्रान्तर्गत डूमेंट हड़वाल रोड़ पर होडा सिटी कार सवार व्यक्तियों का राह चल रहे दो लोगों से किसी बात पर विवाद हो गया। आरोप है कि कार सवार बदमाशों ने डूमेंट निवासी बघेल सिंह पुत्र जोत राम तथा अतुल सिंह पुत्र धर्म सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया। जिन्हे उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ बघेल सिंह की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। आसपास के लोगों के मौके पर जुटने के बाद आरोपी भागते हुए कार मौके पर छोड़ गए। बताया गया कि भीड़ होने के कारण कार छोड़ आरोपी स्कूटी से भाग गए।  घटना के समय उनके एक अन्य साथी के घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर खड़े होने की भी जानकारी मिली है।

एसएसपी ने मौके पर पहुंच संभाला मोर्चा

सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। प्रथम दृष्टया मृतक, घायल व अभियुक्तगणो के बीच किसी तरह का कोई पुराना विवाद होना प्रकाश में नही आया है। साथ ही घटनास्थल पर आसपास के लोगो और एक बुजुर्ग महिला से जिससे संधिग्धो ने पहले कुछ पूछताछ और बहस की थी उनके भी परिवार में कही कोई जमीनी विवाद नही चल रहा है, जैसा जानकारी परिजनों ने बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button