आपदाउत्तराखंडचिंताजनकमददगार

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में सुरंग हादसे को लेकर मुख्यमंत्री धामी से ली जानकारी, हर संभव मदद का भरोसा

देहरादून। राज्य के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग हादसे की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को रेस्क्यू कार्य में केंद्र से हर संभव मदद दिए जाने का भरोसा दिया है। इधर, मुख्यमंत्री धामी ने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के अलावा रेस्क्यू कार्य में पर्याप्त मशीनरी और विशेषज्ञ टीम को तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी के यमुनोत्री मार्ग पर सिलक्यारा बैंड पर आल वेदर की सुरंग बन रही है। आज सुबह तड़के सुरंग में काम करते वक्त बड़ा मलबा गिरने से काम कर रहे करीब 40 मजदूर मलबे में दबने की सूचना मिली। इस पर डीएम और एसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। जहां रेस्क्यू कार्य जारी है। इस हादसे की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली है। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से विस्तार से बातचीत करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया है। आपको बताते चलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के लेपचा में जवानों के साथ दीपावली का पर्व मनाने पहुंचे थे और वहां से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले पर फोन पर बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री के साथ फोन पर हुई बातचीत की जानकारी मुख्यमंत्री धामी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button