
देहरादून। हरिद्वार जिले में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा कि हेड कांस्टेबल का शव पंखे से लटका मिला।।पुलिस सिपाही साइबर सेल में तैनात था। पुलिस जांच में सिपाही का महिला सिपाही से प्रेमप्रसंग चल रहा था। जिसकी सगाई कहीं और तय होने पर सिपाही ने दुःखी मन से सुसाइड करने की चर्चा चल रही है। हालांकि पुलिस अफसर मामले में खुलकर बोलने से बच रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुड़की स्थित बीएसएम तिराहे के पास स्थित एक मकान की छत की कुंडी से एक हेड कांस्टेबल लटका मिला। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या बताया। आत्महत्या करने वाले की पहचान साइबर थाना देहरादून में तैनात हेड कांस्टेबल नरेश चंद के रूप में हुई। जांच पड़ताल में जानकारी मिली है कि हेड कांस्टेबल की सीपीयू में तैनात एक महिला आरक्षी से गहरी मित्रता के चलते प्रेम प्रसंग में था। महिला मित्र की सगाई कहीं और तय होने की जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल बीएसएम तिराहे के पास स्थित महिला सिपाही के किराये के आवास पर पहुंचा था। किन्तु महिला मित्र के वहां न मिलने एवं सगाई होने की खबर से दुःखी होकर हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल रुड़की स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।