उत्तराखंडकाम की तारीफपीएम की तारीफ

उत्तराखंड में सीएम धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर पीएम मोदी की मुहर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गढ़वाल के केदारखंड की तर्ज पर कुमाऊं में मानसखंड मंदिर माला ड्रीम प्रोजेक्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज अपनी मुहर लगा दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आदि कैलाश से लेकर बागेश्वर के बैजनाथ, अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम, चंपावत के गोल्ज्यू देवता और ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता सरोवर तक मानसखंड की श्रृंखला है। पीएम ने कहा कि पहले बाबा केदार के द्वार और आज आदि कैलाश के चरणों में बैठकर आने के बाद फिर दोहराता हूं कि यह दशक उत्तराखंड का होने वाला है।

उत्तराखंड युवा मुख्यमंत्री राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में भी तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड प्रोजेक्ट पर दिनरात काम कर रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री ने कुछ योजनाओं को धरातल पर उतारने की योजना बनाई है। लेकिन इसकी शुरुआत कैसे होगी, इसका इंतजार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहर लगने के बाद खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री ने भी आज मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाई और कह दिया कि यहां मानसखंड से उनकी नई यात्रा शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने मानसखंड में बाबा बागनाथ, बागेश्वर, नंदा देवी, बैजनाथ, गोल्ज्यू देवता, पूर्णागिरि, कसार देवी, कैंची धाम, कटारमल का मंदिर, नानकमत्ता, रीठा साहिब, जैसे अनगिनत देवस्थलों की श्रृंखला को गिनते हुए कहा कि देवभूमि का यह वैभव की हमारी बहुत बड़ी विरासत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देवभूमि में जो राष्ट्र रक्षा और आस्था उससे वह हमेशा आकर्षित रहते हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस भूमि पर मैं जब जब आया हूं, जब भी स्मरण किया, मैं धन्य हो जाता हूं…….अंत मे प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की संस्कृति, समृद्ध, सुरक्षा के तीनों स्वरूप भी उत्तराखंड में देखने को मिलते हैं। आज इस प्रकार से उनकी नई यात्रा भी देवभूमि से जुड़ गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका विश्वास है कि उत्तराखंड हमेशा अद्भुत और अकल्पनीय है।

 भव्यता और दिव्यता से पीएम गदगद

उत्तराखंड के कुमाऊं यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य और दिव्य स्वागत से ही नहीं बल्कि यहां की खूबसूरती देख गदगद दिखे। आदि कैलाश, पार्वती कुंड और गुंजी गांव में अनूठी सांस्कृतिक समृद्धि, लोगों में अपनत्व और साक्षत देव दर्शन से प्रधानमंत्री मंत्रमुग्ध दिखे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में पहुंचे तो वहां भी मंदिरों के समूह की भव्यता और दिव्यता देख पूजा अर्चना में लीन हो गए। जागेश्वर मंदिर समूह में महामृत्युंजय मंदिर में प्रधानमंत्री ने ध्यान किया। इसके बाद दोपहर को प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में आयोजित जनसभा के लिए रवाना हुए। यहां नैनी सैनी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला जनसभा स्थल को रवाना हुआ, पूरा कुमाऊं शहर में लोक संस्कृति की अनूठी झलक ने प्रधानमंत्री

देश के हर नागरिक के लिए मांगा आशीर्वाद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिथौरागढ़ आने से पहले उनको पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में पूजा करने का अवसर मिला। जहां प्रधानमंत्री ने हर देशवासी के अच्छे स्वास्थ्य, विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने तथा उत्तराखंड के सारे सपने, सारे संकल्प पूरे हो इसका देवताओं से आशीर्वाद मांगा है।

बद्रीविशाल और महाकाली से वीरों का जोश

प्रधानमंत्री ने कहा कि देवभूमि में जब बदरीनाथ में जय बद्री विशाल का उद्घोष होता तो गढ़वाल रायफल के वीरों का जोश बढ़ जाता है। ठीक गंगोलीहाट में हाटकाली के मंदिर की घण्टियां जय महाकाली के जयकारों से बजतीहैं तो कुमाऊं रेजीमेंट के वीरों में अदम्य साहस का संचार होने लगता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button