देहरादून। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में पुलिस सब इंस्पेक्टर के ऊपर बाइक चढ़ाने वाला बदमाश पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस के आला अधिकारी घटना पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
ऊधमसिंहनगर में गत दिनों चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने पर पुलिस ने नाकेबंदी की थी। इस दौरान सिडकुल चौक के पास एक तेज रफ्तार बाइकर्स को रोक रहे दरोगा ( सब इंस्पेक्टर) मोहन भट्ट के ऊपर जानलेवा हमला के नियत से बाइकर्स ने बाइक चढ़ा दी। इससे दरोगा की दोनों पैर फ्रेक्चर हो गए। घायल अवस्था मे दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान आरोपी बाइकर्स भी सड़क पर गिर जाने से घायल हुआ, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज दिया जा रहा था। लेकिन गुरुवार सुबह बदमाश की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी को नींद आ गयी और दूसरा बाथरूम में फ्रेश होने गया था, इसी दौरान मौका पाकर आरोपी बदमाश संजू पुत्र प्रेम सिंह निवासी ट्रांजिट कैम्प पुलिस की हथकड़ी से हाथ निकाल कर फरार हो गया। उसके फरार होने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की अलग अलग टीमें बदमाश की तलाश में जुट गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही बदमाश के लिंक तलाशे जा रहे हैं।