देहरादून। हरिद्वार कांवड़ यात्रा में बेहतर कार्य करने वाले 11 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इन पुलिस कर्मियों ने खुद की जान खतरे में डालकर दूसरों की जान बचाई है। एडीजी वी मुरुगेशन ने सभी पुलिस कर्मियों के काम की तारीफ की है।
हरिद्वार स्थित सीसीआर भवन पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ वी मुरुगेशन द्वारा एसएसपी अजय सिंह व अन्य ऑफिसर्स की मौजूदगी में कावड़ मेला प्रारंभ होने तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित हुए पुलिसकर्मी एवं उत्कृष्ट कार्य में सेक्टर प्रभारी, सिपाही नापु वीरेंद्र चौहान (चेतक बहादराबाद), कां वीर सिंह (चेतक बहादराबाद) को सम्मानित किया गया। उपरोक्त पुलिसकर्मियों द्वारा बहादराबाद नहर पटरी मार्ग पर अन्य समुदाय के व्यक्ति द्वारा कार से टक्कर मार कर कांवड़ियों की कांवड़ खंडित करने व कांवड़ियों द्वारा कार चालक के साथ मारपीट कर कार छतिग्रस्त कर हंगामा करने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर सूझबूझ से कांवड़ियों को शांत कराते हुए मौके पर शांति व्यवस्था कायम की गई। इस दौरान R/C देवांग चौहान, R/C अमित नाथ, R/C अजय सिंह, R/C दीपक कुमार
प्रशिक्षणाधिन उपरोक्त पुलिसकर्मियों द्वारा शिव पुल पर लगातार सतर्क ड्यूटी कर उक्त स्थल को अतिक्रमण विहीन रखते हुए शिव पुल पर सुचारू आवाजाही व्यवस्था बनाई गई व किसी भी विक्रेता या भिखारी को पूल पर नही रहने दिया गया। इस दौरान सन्नी कुमार (गोताखोर), विक्रांत (गोताखोर), गौरव शर्मा (गोताखोर), हे०का आशिक अली एसडीआरएफ को सम्मानित किया गया। उक्त दल द्वारा कांवड़ मेला प्रारंभ से 05 जुलाई तक 06 कांवड़ियों को कांगड़ा घाट एवं अन्य घाटों पर डूबने से सकुशल बचाया गया।