उत्तराखंडशिक्षा

ओएनजीसी तेल शोधक संग्रहालय का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं ने ली महत्वपूर्ण जानकारी

देहरादून। राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज, पोखरी (अजमीर विकास खण्ड दुगड्डा) जिला पौड़ी गढ़वाल के छात्र-छात्राओं का दल इन दिनों शैक्षिक भ्रमण पर है। दल में शामिल छात्र-छात्राओं ने ओएनजीसी तेल शोधक संग्रहालय, लच्छीवाला नेचर पार्क, संग्रहालय आदि का भ्रमण कर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की।

इस दौरान छात्र-छात्राओं को भविष्य को लेकर भी सवाल जवाब किए गए। जिसमें छात्र छात्राओं ने बड़े होकर भारतीय प्रशासनिक सेवा, इंजीनियर और डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य मनवर लाल भारती ने बताया कि छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए यह भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान शिक्षक विक्रम लाल शाह, शिक्षिका राजकुमारी आर्य, उषा नौटियाल और विद्यालय प्रबंध समिति के उप प्रवन्धक रामपाल सिंह रावत व सदस्य अरविन्द गौड़ के साथ छात्र छात्राओं ने भारत की नवरत्न कम्पनी ओएनजीसी देहरादून में पहुंचे। जहां तेल शोधक संग्रहालय और तेल भवन में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने संग्रहालय में रखी महत्वपूर्ण वस्तुओं के बारे में जानकारी ली।ओएनजीसी संग्रहालय के अधिकारी विनोद, ललित मोहन लखेड़ा और ओपी कश्यप उनके साथ राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया। तत्पश्चात तीन बजे फोरेस्ट नैचुरल पार्क लच्छीवाला वन विभाग डोईवाला में छात्र-छात्राओं को म्यूजियम दिखाया गया। जहां उतराखण्ड के परम्परागत रीति-रिवाज और परम्परागत शैली में यहां की सभ्यता और संस्कृति को दर्शाया गया है। जो बच्चों को खूब भाया है। इस अवसर पर नैचुरल पार्क के फोरेस्टर चण्डी प्रसाद उनियाल द्वारा छात्र छात्राओं को उनके भविष्य के बारे में पूछा गया कि आप क्या बनना चाहते हैं । इस दौरान बच्चे रात्रि विश्राम के लिए स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट पहुंचे। जहां कुलपति विजय धस्माना ने छात्र छात्राओं की ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button