
देहरादून। उत्तराखंड में कल सभी सवारी ढोने वाले प्राईवेट कामर्शियल वाहनों का चक्काजाम रहेगा। इस दौरान राजधानी देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों ऑटो, विक्रम और सिटी बसों का संचालन भी ठप रहेगा। महासंघ ने 4 सूत्रीय मांग पत्र पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है।
देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ ने गढ़वाल क्षेत्र के लिए एक ही फिटनेस सेंटर में जांच का विरोध किया है। कहा कि पूरे गढ़वालभर से एक ही फिटनेस केंद्र कतई भी उचित नहीं है। महासंघ ने सभी जिलों में फिटनेस केंद्र खोलने की मांग की है। जब तक फिटनेस केंद्र नहीं खुलते तब तक पुरानी व्यवस्था लागू रखने की मांग की है। महासंघ ने फिटनेस सेंटर के विरोध में 29 नवंबर को चक्काजाम कर विधानसभा का घेराव का निर्णय लिया है। चक्का जाम करेंगे। सवारी वाहनों के चक्का जाम रहने से आम लोगों को कल भारी मुश्किलें उठानी पड़ सकती है। खासकर जरूरी काम से निकलने वालों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ेगी। इधर, देहरादून, हरिद्वार, के अलावा गढ़वालभर की सभी यूनियन ने चक्का जाम का समर्थन किया है। हालांकि कुछ यूनियन इसे लेकर स्पष्ट निर्णय नहीं ले पा रही है।