
देहरादून। दून इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे पीपीएसए बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2022 का समापन हो गया है। समापन पर हुए फाइनल मुकाबले ल बालिका वर्ग में दून इंटरनेशनल स्कूल और बालक वर्ग में एशियन स्कूल ने मैच जीता। इस दौरान विजेता टीम को एसोसिएशन ने सम्मानित किया।
प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन(पीपीएसए) के तत्वावधान में इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का दून इंटरनेशनल स्कूल में 7 से 16 नवंबर तक आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट में देहरादून के विभिन्न स्कूलों की 17 टीमों ने लड़के और लड़कियों की श्रेणियों में भाग लिया। मैच एक सप्ताह तक बड़े उत्साह और जोश के साथ चला। टूर्नामेंट के दौरान खेले गए रोमांचक मैचों से दर्शक खासे रोमांचित रहे। आज टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले खेल गए। जिसमें बालिका वर्ग में दून इंटरनेशनल स्कूल और एशियन स्कूल के बीच खेला गया। फाइनल मैच में दून इंटरनेशनल स्कूल की लड़कियों की टीम ने 34 -12 से बड़े पैमाने पर मैच जीत कर एशियन स्कूल को पराजित किया। जबकि बालक वर्ग में एशियन स्कूल की टीम ने 49-44 के अंतर से मैच अपने पक्ष में किया। इस दौरान लड़कियों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दून इंटरनेशनल स्कूल के पर्ल और लड़कों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब द एशियन स्कूल के सुमित को दिया गया। मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर का पुरस्कार एशियन स्कूल की ज्योति और दून इंटरनेशनल स्कूल के रूहान को दिया गया।
विजेता टीमों दून इंटरनेशनल स्कूल गर्ल्स टीम और एशियन स्कूल बॉयज टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम कश्यप, राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपीएसए ने प्रशंसित ट्रॉफी से सम्मानित किया। इस दौरान दून इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष डीएस मान ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यपकों, स्टाफ को धन्यवाद दिया। कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां खेल भावना का माहौल बनेगा, वहीं छात्र छात्राओं की प्रतिभा भी सामने आएगी।