अपराधएसटीएफ की बड़ी कार्रवाईपुलिस

उत्तराखंड एसटीएफ की कुख्यात इनामी बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई, तीन दिन में तीन गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की टीम लगातार संगठित अपराध चलाने वाले गैंग पर तबाड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। टीम ने तीन दिन में गैंगस्टर के इनामी तीन बदमाशों को दूसरे राज्यों से गिरफ्तार कर सलाखों के भीतर डाला है। गिरफ्तार बदमाशों पर एसटीएफ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इधर, एसएसपी एसटीएफ ने साफ संदेश दे दिया कि उत्तराखंड में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

उत्तराखंड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में अब हर तरह के संगठित अपराध और अपराधियों पर एसटीएफ की निगरानी और पैनी रहेगी। इसी क्रम में गत दिवस एसटीएफ की पहली टीम द्वारा पंजाब के तरनतारन जिले में तथा दूसरी एसटीएफ टीम द्वारा हरिद्वार के ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर क्षेत्र में छापा मारकर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि आज तीसरे दिन भी एसटीएफ उत्तराखंड की बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी रही और उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में लम्बे समय से छिपे बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब एसटीएफ ने बदमाशों के साथ गैंग चलाने वाले दूसरे सदस्यों की तलाश में जुट गई है। जल्द एसटीएफ और बड़ी कार्रवाई करेगी, ऐसा सूत्र बता रहे हैं।

25 हजार इनामी बदमाश किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने गत 14 नवंबर को सूचना पर जनपद उधमसिंहनगर पुलिस के साथ लेकर जॉइंट ऑपरेशन में थाना गदरपुर थाने के 25000 के इनामी अपराधी करणवीर संधू पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश को पंजाब के तरनतारन जिले से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तरनतारन जिले के थाना सिटी क्षेत्र अंतर्गत एक फैक्ट्री मिल से की गई है। गिरफ्तार इनामी अपराधी करणवीर संधू के ऊपर अपने साथी जुगराज सिंह उर्फ जग्गा के साथ मिलकर उधम सिंह नगर निवासी बलबीर सिंह के ऊपर पिस्टल से गोलियां चलाकर जानलेवा हमला करने का मुकदमा गदरपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 122/ 2022 धारा 307, 504,506,34 आईपीसी, दिनांक 1 -7- 2022 को पंजीकृत हुवा है, जिसमे जिसमें करणवीर सिंह संधू लगातार वांछित चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा ₹25000 के इनाम की घोषणा की गई थी। जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ कुमाऊं की टीम लगातार पतारसी सुरागरसी कर रही थी,*जैसे ही कुमाऊं एसटीएफ टीम को करणवीर संधू के पंजाब में छिपे होने सूचना मिली, तो उनके द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की पुलिस को अपने साथ लेकर एक ज्वाइन का ऑपरेशन पंजाब के जिला तरनतारन जिले में किया गया और इस शातिर क्रिमिनल की गिरफ्तारी की गई।

सहारनपुर का इनामी बदमाश दबोचा

थाना भगवानपुर के तत्कालीन एसएचओ द्वारा डीजल–पेट्रोल पदार्थो की चोरी करने वाले एक बहुत बड़े 12 सदस्यों के संगठित गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा कायम किया गया था, जिसमे शुभम कुमार, माह जुलाई से लगातार वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ₹10000 इनाम की घोषणा की गई थी। दिनांक 14.11.2022 की रात को एसटीएफ को सूचना मिली थी, *शुभम कुमार पुत्र ब्रह्मा सिंह निवासी ग्राम फफरेड़ा, थाना गागालेहडी, सहारनपुर का एक 10,000 का इनामी गैंगस्टर अपराधी* थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव सिकरोड़ा में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ है जिस सूचना पर एसटीएफ की टीम देर रात्रि में ग्राम सिकरोड़ा में छापा मारकर फरार इनामी गैंगस्टर शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

तीसरे दिन 10 हजार इनामी गुरमीत पकड़ा

एसटीएफ की टीम ने गत देर रात्रि में एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना भगवानपुर से वांछित शातिर गैंगस्टरअपराधी गुरमीत उर्फ काला। जिसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ₹10,000 के इनाम की घोषणा की गई है, वर्तमान में सहारनपुर जनपद में छिपकर रह रहा है। जिस पर एसटीएफ की एक टीम द्वारा जनपद सहारनपुर में दिनांक 15/11/22 रात्रि में थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उक्त गुरमीत उर्फ काला को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गुरमीत उर्फ काला होली शातिर किस्म का अपराधी है इसके विरुद्ध जनपद हरिद्वार एवं देहरादून में कुल 11आपराधिक मामले दर्ज हैं ।

गिरफ्तार करने वाली टीमें

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई यादवेंद्र बाजवा, एसआई दिलवर नेगी, कॉन्स्टेबल संजय, कॉन्स्टेबल महेंद्र नेगी, कॉन्स्टेबल वृजेन्द्र चौहान, कॉन्स्टेबल मोहन असवाल, एसआई केजी मठपाल,  हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत, आरक्षी जयपाल सिंह, आरक्षी अमरजीत सिंह, आरक्षी गुरवंत सिंह, हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत की विशेष भूमिका रही। जबकि देहरादून STF टीम में उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, सह.उप.निरी.देवेंद्र भारती, कांस0 देवेंद्र मंगाई, कांस0 प्रमोद पवार, कांस0 रवि पंत शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button