उत्तराखंडदेश-विदेशनई जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले आईटीबीपी के आईजी ईस्टर्न फ्रंटियर संजय गुंज्याल

देहरादून। उत्तराखंड से हाल ही में डेपुटेशन पर गए वरिष्ठ आईपीएस संजय कुमार गुंज्याल ने लखनऊ में विधिवत आईटीबीपी में आईजी पूर्वी सीमांत(ईस्टर्न फ्रंटियर) का कार्यभार संभाल लिया है। चार्ज लेने के बाद आईजी गुंज्याल ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
उत्तराखंड में एसडीआरएफ, आईजी कुंभ, अभिसूचना आदि जिम्मेदारी निभाने के बाद वरिष्ठ आईपीएस संजय गुंज्याल हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए। जहां उनको आईटीबीपी में आईजी ईस्टर्न फ्रंटियर की जिम्मेदारी मिली। यहां आईपीएस संजय कुमार गुंज्याल ने आईटीबीपी में आईजी ईस्टर्न फ्रंटियर के लखनऊ दफ्तर में कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद आईजी गुंज्याल ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।