Uttarakhandउत्तराखंडदावाशिक्षा

श्रीनगर गढ़वाल में Beyond Mentor की AI-Enabled करियर लैब का शुभारंभ

देहरादून।उत्तराखंड सरकार के विद्यालयी शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन एवं समग्र शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्यों के अनुरूप, Beyond Mentor द्वारा शुक्रवार को श्रीनगर गढ़वाल में AI-Enabled Career Counseling Lab का शुभारंभ किया गया। यह पहल विद्यालय स्तर पर छात्रों को समय रहते आधुनिक, तकनीक आधारित और व्यावहारिक करियर मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ. धन सिंह रावत रहे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी (एनजीओ) डॉ. बी.पी. मैंदोली सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आज के समय में अनेक छात्र अपने करियर को लेकर भ्रमित रहते हैं। वे अध्ययन तो कर रहे हैं, लेकिन आगे किस क्षेत्र में जाना है, यह स्पष्ट नहीं होता। ऐसे में करियर काउंसलिंग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने Beyond Mentor जैसी संस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि तकनीक आधारित करियर मार्गदर्शन से छात्रों को सही दिशा मिल सकती है।
Beyond Mentor के सीईओ सौरव कुमार के विज़न का उल्लेख करते हुए बताया गया कि संस्था का उद्देश्य छात्रों को सही समय पर सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है। Beyond Mentor का डिजिटल प्लेटफॉर्म छात्रों को उनके करियर से जुड़े विभिन्न विकल्पों की जानकारी देता है, जिससे वे अपनी रुचि, क्षमता और योग्यता के अनुसार भविष्य की दिशा तय कर सकें। विशेष रूप से कक्षा 9वीं से 12वीं के बीच के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा गया कि इस उम्र में सही मार्गदर्शन मिलने से छात्र बेहतर निर्णय ले पाते हैं। AI-Enabled Career Lab इसी उद्देश्य को साकार करने की दिशा में कार्य करेगी।
इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के विद्यालयी शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा उत्तराखंड के सहयोग से राज्य के विभिन्न विद्यालयों में करियर लैब की शुरुआत के लिए आभार व्यक्त किया गया। इसे छात्रों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक सराहनीय और दूरदर्शी पहल बताया गया।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक प्रतिक्रिया एवं उत्साह के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button