प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की भर्ती पर साक्षात्कार आधारित चयन पारदर्शिता को लेकर सवाल

देहरादून। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) की हालिया भर्ती प्रक्रिया पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी (RRP) ने कड़ा एतराज़ जताया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि बोर्ड द्वारा अवर अभियंता, सहायक पर्यावरण अभियंता और सहायक वैज्ञानिक अधिकारी के कुल 17 पदों पर केवल साक्षात्कार आधारित चयन पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है और धांधली की आशंका बढ़ाता है।
साक्षात्कार आधारित चयन पर आपत्ति
सेमवाल ने कहा कि सरकार पहले ही ग्रुप-सी पदों पर साक्षात्कार प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगा चुकी है। इसके बावजूद बोर्ड का यह कदम नियमों के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्णय किसी दबाव में लिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य गठन को 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नियमावली तैयार नहीं हुई है। कई बार निर्देशों के बावजूद नियमावली न बनना भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर बड़ा सवाल है।
विरोध की चेतावनी और युवाओं का आक्रोश
आरआरपी अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि भर्ती प्रक्रिया केवल इंटरव्यू पर आधारित रही तो पार्टी बेरोजगार युवाओं के साथ आंदोलन करेगी। उन्होंने हालिया पेपर लीक और भर्ती घोटालों का हवाला देते हुए कहा कि बेरोजगारों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है और अधिकारी इससे कोई सबक नहीं ले रहे।उन्होंने मांग की कि सरकार और बोर्ड तुरंत हस्तक्षेप करें, पहले नियमावली तैयार की जाए और फिर पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया अपनाई जाए, जिससे युवाओं का विश्वास बहाल हो सके।