भारी बारिश का असर : चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी रेड व ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक स्थगित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने दी।
आयुक्त ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाओं, मार्गों के क्षतिग्रस्त होने और बारिश से बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में यात्रा करना श्रद्धालुओं के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है, इसलिए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे फिलहाल यात्रा मार्गों की ओर रुख न करें और स्थानीय प्रशासन एवं मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही मौसम की स्थिति सामान्य होगी और मार्गों को सुरक्षित घोषित किया जाएगा, यात्रा को पुनः शुरू करने पर विचार किया जाएगा।
प्रभावित धाम
- केदारनाथ
- बद्रीनाथ
- गंगोत्री
- यमुनोत्री
- हेमकुंड साहिब