Uttarakhandउत्तराखंडजागरूकतामददगार

एसडीआरएफ ने चमोली के पूलना गांव के समीप जंगल में रास्ता भटके पांच लोगों का किया रेस्क्यू

देहरादून। चमोली जिले के पूलना गांव के समीप जंगल में रास्ता भटके पांच व्यक्ति का एसडीआरएफ ने सफल रेस्क्यू ऑपरेश कर सुरक्षित बचाया है।

थाना गोविंदघाट के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि पूलना गांव के सामने वाले जंगल क्षेत्र में कुछ व्यक्ति फंसे हुए हैं, जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट पांडुकेश्वर से उप निरीक्षक जगमोहन सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाँच व्यक्ति लक्ष्मणगंगा नदी पार करते समय रास्ता भटक गए और जंगल क्षेत्र में फंस गए थे।SDRF टीम द्वारा जिला पुलिस के साथ संयुक्त रूप से सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया गया। गहन सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा पाँचों व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से ढूंढ लिया गया तथा उन्हें नदी पार कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों का विवरण अमित सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी उम्र 23 वर्ष, सुनील पुत्र कुंवरराम उम्र 23 वर्ष निवासी बूरा घाट, महेश पत्र अर्जुन सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी घाट, मुकेश पुत्र महेशानंद उम्र 37 वर्ष निवासी नंदप्रयाग, भगत सिंह पुत्र कुशाल सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी चमोली शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button