सोसायटी ऑफ मिशन 4G प्लस की वार्षिक स्मारिका “सबका प्रयास” का विमोचन

देहरादून। सोसायटी ऑफ मिशन 4G प्ल (गौं, गंगा, गांव और गायत्री )की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट द्वारा किया गया।
दून में 4G मिशन विगत कई वर्षों से लगातार सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों को करता आ रहा है और समय-समय पर जन -जागरूक मेलों, आयोजनों के माध्यम से सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संस्था के सदस्य अनुज पुरोहित ने बताया कि किसी भी कार्य का एक दस्तावेज और संकलन जरूरी है। इसी के तहत संस्था द्वारा 8 वां संस्करण के रूप में यह स्मारिका का विमोचन किया गया जो कि उत्तराखंड पर्यटन पर आधारित रहेगा और विभिन्न लेखकों और साहित्यकारों के द्वारा लिखी रचनाओं को स्मारिका में रखा गया है। कार्यक्रम में दर्जाधारी राज्यमंत्री सुभाष बड़थ्वाल, संस्था के अध्यक्ष सुभाष भट्ट, राकेश डंगवाल, राकेश उनियाल, ज्योतिका पांडे , शर्मिष्ठा , गीतांजलि , शोभा पांडे नीतू कंडारी ,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।