Uttarakhandउत्तराखंडदेश-विदेशनई जिम्मेदारीपुलिस

बड़ा फेरबदल….उत्तराखंड के नए डीजीपी बने वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ

देहरादून। सरकार ने राज्य में सबसे वरिष्ठ आईपीएस अफसर दीपम सेठ को डीजीपी की कमान सौंप दी हैं। नए डीजीपी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से रिलीव होने के आदेश के बाद सोमवार को विधिवत जिम्मेदारी संभाल ली हैं। बेहद अनुशासित, शालीन एवं संवेदनशील अफसर को जिम्मेदारी मिलने से राज्य में बेहतर पुलिसिंग का माहौल बनेगा। जबकि लॉ एंड ऑर्डर से लेकर अपराध नियंत्रण और अपराधियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

करीब पांच सालों से ज्यादा समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे उत्तराखंड कैडर के सीनियर आईपीएस दीपम सेठ को दो दिन पहले केंद्र से रिलीव करने का पत्र गृह मंत्रालय के अनु सचिव संजीव कुमार की तरफ से जारी किया गया है। जिसमें दीपम सेठ के अनुरोध के आधार पर उन्हें अपर महानिदेशक एसएसबी के पद से मूल कैडर के लिए रिलीव किए जाने का जिक्र था। साथ ही यह भी बताने के लिए कहा गया कि उन्हें रिलीव किए जाने की तिथि से भी अवगत कराया जाए। जबकि इससे पूर्व अक्टूबर 2024 में यूपीएससी बोर्ड ने उत्तराखंड के गृह विभाग की ओर से डीजीपी पद पर पदोन्नति के लिए भेजे गए 07 नामों पर विचार किया था। जिसमें बोर्ड ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के नाम पर असहमति जता दी थी। इससे अभिनव के डीजीपी पद से हटाए जाने की चर्चा जोरों पर थी। इसी के बाद डीजीपी पद के लिए नए समीकरण तलाश करने के साथ ही अन्य कवायद शुरू कर दी गई थी। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक सेठ की जुलाई 2024 में एडीजी आईटीबीपी में समय पूरा हो गया था। लेकिन राज्य में अपने से जूनियर अफसर को डीजीपी बनाए जाने से वह राज्य में नहीं लौटे और उनको एसएसबी में प्रतिनियुक्ति मिल गई। लेकिन एसएसबी में तय समय से पहले प्रतिनियुक्ति समाप्त किए जाने से ही उत्तराखंड में फेरबदल की चर्चा भी तेज हो गई थी। जिस पर सोमवार को विराम लग गया और दीपम सेठ को राज्य के नए पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी मिलने के आदेश जारी हो गए। इधर, यूपी कैडर के आईपीएस अभिनव कुमार से प्रभार हटाकर कार्यभार बदलाव के आदेश शासन ने कर दिए हैं। उनकी नई तैनाती के आदेश जल्द होने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। बहरहाल, बेहद अनुशासित, गंभीर, शालीन और संवेदनशील अफसर को राज्य में  डीजीपी के पद पर तैनाती मिलने से राज्य की पुलिससिंग में बड़े बदलाव की उम्मीदें की जा रही है। जबकि लॉ एंड ऑर्डर सुधरने के साथ ही अपराधियों पर और सख्ती से कार्रवाई की उम्मीदें आमजन कर रहा है। इधर, दीपम सेठ के डीजीपी बनने से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए कई सीनियर अफसरों को राज्य लौटने तथा बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चाएं हैं।

 

नए डीजीपी कीव्यक्तिगत और शैक्षिक पृष्ठभूमि

श्री दीपम सेठ का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ। उन्होंने सीनियर सेकेंडरी की शिक्षा शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से प्राप्त की। इसके पश्चात उन्होंने BITS पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।पुलिस महानिदेशक द्वारा 1995 में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रवेश किया। उनके अध्ययन के प्रति समर्पण ने उन्हें 1997 में ओस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में मास्टर्स की डिग्री और 2022 में आईआईटी रुड़की से पीएचडी प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उनकी पीएचडी थीसिस का विषय था: “Impact of Strategic Planning and Communication on Team Effectiveness – A Study of Policing of Mega Events”

इन महत्वपूर्ण पदों पर रहे तैनात 

पुलिस महानिदेशक, महोदय ने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर उत्कृष्टता के साथ कार्य किया है। इनमें शामिल हैं:

पुलिस अधीक्षक: टिहरी गढ़वाल और ज्योतिबा फुले नगर।

सेनानायक, पीएसी: 41वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ।

संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन, कोसोवो: जहां उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्य किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी): गढ़वाल परिक्षेत्र, क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर, पीएसी, प्रशिक्षण।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी): लॉ एंड ऑर्डर, स्पेशल टास्क फोर्स, पुलिस मुख्यालय, पी एंड एम

ITBP में IG, North West Frontier, Ladakh, IG (Personnel, Establishment & Vigilance), ITBP Dte Genl, New Delhi

अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) एस०एस०बी० (SSB)

नए डीजीपी के नाम प्रमुख उपलब्धियां और सम्मान

पुलिस महानिदेशक को उनके कार्यकाल के दौरान कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मानों से नवाजा गया है, जिनमें शामिल हैं:

1996 में Shri Bhubananda Misra Memorial Trophy (SVPNA) और Esprit de Corps Medal।

2004 में कोसोवो में सेवा के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक।

2011 में सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक और 2021 में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक।

ITBP में नियुक्ति के दौरान DG’s Insignia & Commendation Roll: 2020 और 2021 में सिल्वर और गोल्ड से सम्मान।

2021 लद्दाख में सेवा के दौरान High Altitude Medal, Police Special Duty Medal और ऑपरेशन स्नो लियोपर्ड हेतु Union Home Minister’s Special Operations Medal

नए डीजीपी की प्राथमिकताएं

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने उत्तराखंड पुलिस की भविष्य की चुनौतियों को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बतायी।

1. कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और अपराधों पर नियंत्रण।

2. मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्यवाही।

3. साइबर सुरक्षा को मजबूत करना।

4. आपदा प्रबंधन के लिए तैयारियों को उन्नत करना।

5. पुलिसिंग को पारदर्शी और जनहितैषी बनाना।

6. यातायात प्रबंधन और सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही।

7. महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष पहल करना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button