निर्यात आज ऐसा क्षेत्र है जो छोटे से छोटे उद्योग को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिला सकता है: विनोद
देहरादून। राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल ने कहा कि निर्यात आज ऐसा क्षेत्र है जो छोटे से छोटे उद्योग को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिला सकता है हमारे उत्तराखंड में महिलाएं बहुत उद्यमी है बासमती , हर्बल वस्तुएं ,जैविक उत्पाद ,हस्तशिल्प और स्थानीय खानपान जिनकी वैश्विक स्तर पर बहुत मांग है।
जिला उद्योग केंद्र
मंडल स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद जिला उद्योग
केंद्र देहरादून और आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों को इस उपयोगी एवं दूरदर्शी पहल। के लिए हार्दिक बधाई देता हूं आज का आयोजन निर्यात प्रोत्साहन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर केंद्रित है जो न केवल हमारे देश के आर्थिक से जुड़ा है बल्कि हमारे स्थानीय उद्योगों को वैश्विक मंच तक पहुंचने का माध्यम भी है। निर्यात आज ऐसा क्षेत्र है जो छोटे से छोटे उद्योग को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिला सकता है हमारे उत्तराखंड में महिलाएं बहुत उद्यमी है बासमती , हर्बल वस्तुएं ,जैविक उत्पाद ,हस्तशिल्प और स्थानीय खानपान जिनकी वैश्विक स्तर पर बहुत मांग है, यदि निर्यात नीति की जानकारी, वित्तीय मदद और तकनीकी मार्गदर्शन मिले तो वह वैश्विक स्तर पर हमारे राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं मैं सभी उपस्थित उद्यमियों से आगरा करूंगी कि वह इस कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान व सुझावों को अपने व्यवसाय में अपने और लोकल से ग्लोबल तक की यात्रा संभव बनाएं।
कार्यक्रम में संयुक्त श्री निदेशक दीपक मुरारी जी ने निर्यात नीति पर सत्र लिया श्री अनुपम द्विवेदी संयुक्त निदेशक ने RAMP कार्यक्रम की जानकारी दी, कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक देहरादून अंजनी रावत नेगी जी के द्वारा विशेषज्ञों प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सिद्धार्थ नेगी, स्वराज गोसाई, गौरव नेगी,विमल बिज्ल्वाण, भूपेंद्र सती तथा रमेश का सवाल मौजूद रहे