उत्तराखंडट्रांसफरनई जिम्मेदारीपुलिस
उत्तराखंड पुलिस विभाग में कई दरोगा और इंस्पेक्टरों के तबादले, इनको मिली थाने और चौकी की जिम्मेदारी

देहरादून। राजधानी में कप्तान ने एक बार फिर दरोगा और इंस्पेक्टरों के बम्पर तबादले कर दिए हैं। एसएसपी ने 24 दरोगा और 4 इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है। इनमें कई चौकी प्रभारी और थानेदार भी बदले गए हैं। एसएसपी ने पीआरओ कुंदन राम को थानेदार रायपुर बनाया। रायपुर के एसओ मनमोहन सिंह नेगी को फिलहाल एसएसपी दफ्तर में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। दरोगा हेमंत खंडूड़ी को पीआरओ बनाया गया। देखिए पूरी सूची, किसको कहां दी जिम्मेदारी……….