उत्तराखंडश्रद्धांजलि

गंगोत्री के पूर्व विधायक गोपाल रावत के कार्यों को आगे बढ़ाकर देंगे श्रद्धांजलि

देहरादून।गंगोत्री से पूर्व विधायक स्व. गोपाल सिंह रावत की पहली पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक सुरेश चौहान समेत समर्थकों व परिवार ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत जिला अस्पताल उत्तरकाशी में मरीजों व तीमारदारों को फल वितरित किए।
शनिवार को गंगोत्री के पूर्व विधायक स्व. गोपाल सिंह रावत की पहली पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी शांति गोपाल रावत व उनके पुत्र आदित्य रावत के कोर्ट रोड स्थित निवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, डुंडा प्रमुख शैलेंद्र कोहली, भाजपा उपाध्यक्ष विजय संतरी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं, स्व. गोपाल रावत के समर्थकों व परिजनों ने पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।  गौरतलब है कि बीते वर्ष कैंसर से जूझते हुए पूर्व विधायक गोपाल सिंह रावत का 22 अप्रैल को निधन हो गया था।

इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि पूर्व विधायक गोपाल सिंह रावत के असमायिक निधन से हर कोई स्तब्ध था और आज तक विश्वास नहीं होता है। उन्होंने कहा कि गोपाल सिंह रावत को जनता ने भरपूर प्यार व सम्मान दिया और वह जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे और अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए। वहीं इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि गोपाल सिंह रावत के असमय निधन से जनपद को राजनीतिक रूप से बड़ा नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि उनके विकास कार्यों को आगे बढ़ाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इस मौके पर विभिन्न लोगों ने स्व. गोपाल सिंह रावत के राजनैतिक, सार्वजनिक जीवन के बारे में अपने अनुभव साझा किए। इसके उपरांत गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के नेतृत्व में स्व. गोपाल रावत के परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों को फल वितरित किए गए। इस मौके पर मरीज व उनके तीमारदार अपने प्रिय नेता को याद कर भावुक हुए।

इस मौके पर स्व. गोपाल सिंह रावत की धर्मपत्नी शांति गोपाल रावत , पुत्र आदित्य रावत, भाजपा उपाध्यक्ष नागेंद्र चौहान, निदेशक राज्य सहकारी संघ विजय संतरी, मीडिया प्रभारी राजेंद्र गंगाड़ी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, पूर्व नगर अध्यक्ष बालशेखर नौटियाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button