उत्तराखंडट्रांसफरसरकार का फैसला

उत्तराखंड में चार जिलों के डीएम समेत 57 आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबदले

देहरादून। सरकार ने गुरुवार देर रात राज्य के पहाड़ी जिलों के चार डीएम समेत बड़े पदों पर लम्बे अरसे से डटे आईएएस और पीसीएस के तबदले कर दिए हैं। शासन की और से देर रात इसके आदेश जारी किए गए हैं। तबादले की जद में 32आईएएस, 24 पीसीएस और एक सचिवालय सेवा का अफसर आया है। इधर ज़िन्दगी सरकार ने लम्बे समय से पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण महकमे से सचिन कुर्वे की विदाई कर दी है। यहां तेज तरार आईएएस धीराज गबरियाल को लाया गया है। जबकि कुछ सीडीओ, एडीएम और एसडीएम भी बदले गए हैं। जल्द आईपीएस अफसरों के तबादले होने की आशंका लगाई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शासन ने गत देर रात आईएएस के 32 और पीसीएस के 24 के अलावा 01 सचिवालय साहित कुल 57 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें से पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चंपावत जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं। प्रशांत कुमार आर्य को जिलाधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया है। वहीं शिक्षा महानिदेशक अभिषेक रोहिला को हटाकर दीप्ति सिंह को महानिदेशक शिक्षा बनाया गया है। सौरभ गहरवार को रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी से बदलकर प्रबन्ध निदेशक-सिडकुल,महानिदेशक / आयुक्त-उद्योग, उत्तराखण्ड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है। प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग का जिला अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा पीसीएस के तबादले के क्रम में अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी पीएल शाह को कोटद्वार का नगरायुक्त बनाया गया है, जबकि उत्तरकाशी अपर जिलाधिकारी के रूप में मुक्ता मिश्र कार्यभार संभालेंगी। इसके अलावा ऋषिकेश के नगर आयुक्त को हटाते हुए नैनीताल एडीएम भेज दिया है। यहां मेयर लम्बे समय से उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही पर्यटन की जिम्मेदारी संभाल रहे और अक्सर पर्यटन पर रहने वाले सचिव सचिन कुर्वे को भी पर्यटन से हटा दिया है। उनकी जगह तेज तरार अधिकारी धीराज को अब जिम्मेदारी सौंपी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button