Uttarakhandउत्तराखंडजिम्मेदारीदावास्वास्थ्य सुविधाएं

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को मिली मुफ्त जांच और उपचार की सुविधा

उत्तरकाशी। सुदूरवर्ती क्षेत्र धौंतरी में ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का यह विशेष अवसर रविवार को आयोजित किया गया। केंद्र एवं राज्य सरकार के “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत आयोजित इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण जनता को नि:शुल्क परामर्श, प्रारंभिक उपचार और विशेषज्ञ जांच की सुविधाएँ उपलब्ध कराना था।

 

शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. वी.एस. रावत और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.एस. बिष्ट के सयुंक्त तत्वाधान में किया गया। उद्घाटन गाजणा जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत ने किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बिष्ट ने बताया कि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज का उद्देश्य दूरस्थ और सीमांत क्षेत्रों तक जाकर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड सरकार का संकल्प है कि राज्य के अंतिम कोने तक सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।”

शिविर में डुंडा ब्लॉक और प्रतापनगर क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विस्तृत जांच और उपचार प्रदान किया। जरूरतमंद मरीजों को शिविर स्थल पर ही दवाइयाँ वितरित की गईं। स्वास्थ्य शिविर में कुल 301 से अधिक मरीजों का उपचार और जांच की गई, जिसमें 179 महिलाएँ और 122 पुरुष शामिल थे। विभागवार मरीजों का विवरण इस प्रकार है।

इनको मिला परामर्श और उपचार

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में इएनटी विभाग: 47 मरीज (महिलाएँ-34, पुरुष-13), नेत्र रोग विभाग: 31 मरीज (महिलाएँ-24, पुरुष-7), जनरल मेडिसिन एवं फिजिशियन: 135 मरीज (महिलाएँ-68, पुरुष-67), नरल सर्जरी: 30 मरीज (महिलाएँ-17, पुरुष-13), अस्थि रोग विभाग: 58 मरीज (महिलाएँ-36, पुरुष-22) को इलाज मिला.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बिष्ट ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर न केवल ग्रामीण जनता को तत्कालिक चिकित्सा सहायता प्रदान करते हैं, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और स्थानीय लोगों में विशेषज्ञ परामर्श तक पहुँच सुनिश्चित करने में भी मदद करते हैं। यह पहला अवसर था जब दून मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक धौंतरी जैसे दूरस्थ क्षेत्र में पहुँचकर ग्रामीणों की जाँच और इलाज में सक्रिय रूप से भागीदार बने। इस तरह के कार्यक्रम राज्य के अंतिम कोनों तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और भविष्य में भी ऐसे और प्रयास किए जाएंगे।

शिविर में प्रमुख चिकित्सक एवं स्टाफ ने भाग लिया, जनरल मेडिसिन: डॉ. अरुण पांडेय, जनरल सर्जरी: डॉ. गुलशेर, नेत्र रोग: प्रो. (डॉ.) सुशील ओझा, अस्थि रोग: डॉ. मानवेन्द्र सिंह रावत, फार्मासिस्ट: प्रदीप सेमवाल, कोऑर्डिनेटर: संदीप राणा के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र धौंतरी से डॉ. प्रकृति मौर्या और खुशपाल सिंह चौहान के अलावा स्थानीय प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही, जिनमें जिला पंचायत गाजणा प्रियंका रावत, ग्राम प्रधान धौंतरी कुसुम बहुगुणा, ग्राम प्रधान सीरी तेजपाल रावत, क्षेत्र पंचायत प्रतिभा रावत, प्रताप भंडारी, मीना नौटियाल, रविंद्र चौहान, विकास डिमरी, रमेश बुटोला, हिमांशु, ममता पंवार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button