सिलक्यारा सुरंग में फंसने के बाद मजदूरों का वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल, सुरंग में बाला जी की जयजयकार
देहरादून। सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों का फंसने के बाद के वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल होने लगे हैं। सुरंग में 17 दिन मजदूरों ने कैसे कैसे बिताए इसकी वीडियो मजदूरों ने अपने मोबाइल में कैद की थी। अब धीरे धीरे मजदूर अपने वीडियो सोशल मीडिया में जारी कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ वीडियो सामने आये हैं, जिनमें मजदूरों ने फंसने के बाद बाला जी महाराज के जयजयकार करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके अलावा सुरंग में पाइप आरपार होने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें अंदर पहुंचने पर भी संकटमोचक हनुमान जी के जयजयकार लगाने का वीडियो भी सामने आया है।
सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में मजदूर फंसने के 8 और 9 दिन बाद का वीडियो में कह रहे है कि देखो हम 41 लोग सुरंग में फंस गये हैं। हमें पाइप से खाना मिल रहा है। मजदूर प्लैक्स और प्लास्टिक तिरपाल के सहारे सुरंग में सोए। इस दौरान मजदूर अलग अलग जगह पर बैठे मिले। मजदूरों ने सुरंग के फंसने वाली दूरी से लेकर सुरंग के अंदर करीब 2300 मीटर खुदाई होने की जानकारी भी इस वीडियो में दी हैं। देखिए पूरे वीडियो, क्या कह रहे मजदूर……