बड़ी खबर…..सिलक्यारा सुरंग में 41 मीटर अंदर पहुंचा ह्यूम पाइप, 19 मीटर की दूरी शेष

देहरादून। उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने का रेस्क्यू अपने अंतिम चरण में चल रहा है। आज बचाव दल को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। बचाव दल ने पहले से डाले गए 900 एमएम व्यास के ह्यूम पाइप के अंदर से 800 एमएम के ह्यूम पाइप करीब 41 मीटर तक पहुंचा दिए हैं। अब शेष लगभग पाइप की 19 मीटर की दूरी तय होते ही श्रमिकों को बाहर निकालने का रास्ता साफ हो जाएगा। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव दल की इस उपलब्धि पर बड़ा भरोसा जताया कि जल्द श्रमिकों को अब सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
सिलक्यारा सुरंग में चल रहे बचाव कार्य की मीडिया को अपडेट ब्रीफिंग दी जा रही है। आज अस्थायी मीडिया सेंटर में एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद और उत्तराखंड के सरकार के सचिव नीरज खैरवाल ने कहा कि रात पौने 2 बजे से 800 एमएम के ह्यूम पाइप डालने में सफलता मिली है। पहले करीब 22 मीटर 900 एमएम व्यास का पाइप डाला गया था। कल पुराने पाइप में 800 एमएम के पाइप डालने का काम शुरू हुआ। 22 मीटर के बाद करीब 19 मीटर सुरंग में जमा मलबे में अर्थ ऑगर मशीन से नई ड्रिलिंग की गई। अब सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों तक करीब 41 मीटर 800 एमएम का पाइप सफलता से पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि पाइप को ड्रिल करने के अलावा बाहर वेल्डिंग करने में समय लग रहा है। इसमें पाइप की मजबूती से ज्यादा वेल्डिंग का ख्याल रखा जा रहा है। ताकि ड्रिलिंग के बाद पाइप की मजबूत बनी रहे। एमडी महमूद ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो आज देर रात या कल तक पाइप डालने का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नई ड्रिलिंग के दौरान ऑगर मशीन में लोहे की रॉड भी बाहर आई है। ऐसे में आगे बढे बोल्डर, लोहे की रॉड या अन्य ठोस वस्तु के आड़े आने से इंकार नहीं किया जा सकता। मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि सिलक्यारा साइड के अलावा बचाव दल बड़कोट की तरफ से भी सुरंग खुदाई का काम कर रही है। जहां एक नया ब्लास्ट मारने के बाद सुरंग में करीब 8 मीटर खुदाई हो गई है। अभी वहां भी काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा वर्टिकल और दूसरे मुहानों पर भी बचाव दल तेजी से काम चल रहा है। इस मौके पर ओएसडी उत्तराखंड पर्यटन भास्कर खुल्बे, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी, डीएम अभिषेक रुहेला, एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।
डॉक्टरों की टीम कर रही श्रमिकों से बातचीत
सचिव नीरज खैरवाल ने कहा कि श्रमिकों के मनोबल बनाये रखने को चिकित्सकों की टीम लगातार बात कर रही है। इसके लिए पाइप से कम्युनिकेशन के लिए वायर, हेड फोन, स्पीकर और माइक भेजा गया है। इससे श्रमिकों से सुचारू रूप से बातचीत की जा रही है। इसके अलावा कुछ दवाई भी अंदर भेजी गई है। साथ ही पका हुआ ताजा खाना, फल और जरूरतमंद के हिसाब से कपड़े भी पाइप से भेजे जा रहे हैं।