टीएचडीसी विष्णुगाड़-पीपलकोटी परियोजना में गूंजा “वंदे मातरम्” राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुआ सामूहिक गायन

देहरादून। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (Vishnugad-Pipalkoti Hydro Electric Project) में आज भारत के राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ को बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना परिसर में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक स्वर में “वंदे मातरम्” का गायन कर देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश की।

परियोजना प्रमुख अजय वर्मा ने इस अवसर पर “वंदे मातरम्” के ऐतिहासिक महत्व और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इसकी प्रेरणादायक भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाते हैं और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक स्वर में देश के प्रति निष्ठा और गर्व की भावना व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में देश के प्रति गर्व और एकता की भावना झलक रही थी। सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्र के प्रति समर्पण और मातृभूमि के सम्मान का संदेश दिया।इस मौके पर परियोजना प्रमुख अजय वर्मा के साथ वरिष्ठ अधिकारी के.पी. सिंह, महाप्रबंधक (टीबीएम), पी.एस. रावत, महाप्रबंधक (पावर हाउस/टीबीएम), एस. राणा, महाप्रबंधक (ईएम), संजय ममगाईं, अपर महाप्रबंधक (एचएम/मैकेनिकल), एसपी. डोभाल, अपर महाप्रबंधक (पावर हाउस); ओ.पी. आर्य, अपर महाप्रबंधक (सीओ/टाउनशिप); आर.एस. पंवार, उप महाप्रबंधक (सीओ); बी.एस. चौधरी, उप महाप्रबंधक (क्यूसी); तथा वी.डी. भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक (प्रभारी मानव संसाधन एवं प्रशासन) उपस्थित रहे।
