उत्तराखंडऐतिहासिक और पौराणिकदेश-विदेशधर्म स्थल

उत्तराखंड में “मंदिर माला मिशन” से जुड़ेगा उत्तरकाशी का जगन्नाथ मंदिर, केंद्रीय मंत्री प्रधान ने सीएम धामी के साथ की बैठक

देहरादून। उत्तरकाशी का प्राचीन जगन्नाथ मंदिर को सरकार मंदिर माला मिशन में शामिल करेगी। मंदिर को जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर भव्य रूप दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जगन्नाथ मंदिर को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कहा कि जल्द वह टीम के साथ उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर के दर्शन को आएंगे। जबकि केंद्रीय मंत्री प्रधान ने मुख्यमंत्री धामी को जगन्नाथ पुरी आने का न्योता दिया है।

गौरतलब है कि गत दिनों उत्तरकाशी पहुंचे भारतीय अभिनेता सब्यसाची मिश्रा जो उड़िया सिनेमा में एक्टिंग को लेकर अलग पहचान के लिए जाने जाते हैं, ने जगन्नाथ मंदिर साल्ड गांव (उत्तरकाशी) में दर्शन किए थे। उन्होंने मंदिर की पौराणिकता की जानकारी ली तो वह हैरान रह गए। उन्होंने गांव वालों से मंदिर की प्राचीनता एवं पौराणिकता की जानकारी ली, इसके बाद स्थानीय प्रशासन से जानकारी साझा की और मंदिर को देश दुनिया तक मुखातिब करने की अपील की। उड़ीसा लौटने पर सब्यसाची मिश्रा ने मंदिर की जानकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ साझा की। इस पर केंद्रीय मंत्री प्रधान ने भी मंदिर के विकास और देश दुनिया तक मंदिर की पहचान दिलाने के लिए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सम्पर्क कर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने बैठक के बाद ट्वीट किया कि……

मंदिर को लेकर केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट

“उत्तरकाशी के मनोरम पहाड़ों में महाप्रभु जगन्नाथ जी के प्राचीन-पुण्य धाम की भव्यता बढ़ाने के विषय में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से बात-चीत हुई। जगन्नाथ संस्कृति को बढ़ावा देने और मंदिर को एक भव्य तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित करने के हम सभी जगन्नाथ भक्तों के आग्रह को स्वीकार करने के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार। स्थानियों की मान्यता है कि आदि शंकराचार्य जी ने 12वीं शताब्दी में साल्ड गाँव में इस मंदिर की स्थापना की थी। महाप्रभु जगन्नाथ के सेवक श्री जनार्दन मोहापात्र पाटजोशी और ओड़िया सिनेमा के लोकप्रिय कलाकार @sabyaactor और उनकी पत्नी @architaworld के प्रयासों के माध्यम से इस प्राचीन मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी। उत्तरकाशी में यह भव्य जगन्नाथ धाम उत्तराखंड और ओड़िशा के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को मज़बूत करने के साथ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना का स्वरूप होगा।”

 

मुख्यमंत्री बोले मंदिर माला में होगा विकास

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री को भरोसा दिलाया कि साल्ड उत्तरकाशी के प्राचीन मंदिर का विकास को लेकर वह गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि में मंदिरों को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार जगन्नाथ मंदिर का विकास भी मंदिर माला मिशन के तहत करेगी। इसके लिए उनके द्वारा पर्यटन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित ही जगन्नाथ मंदिर की पौराणिकता और प्राचीनता सामने आने के बाद उन्होंने इस पर ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

 

अभिनेता सब्यसाची ने इस तरह किया ट्वीट

यह एक और चमत्कार जैसा लगता है! आज उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी के साथ उत्तरकाशी में नव खोजे गए जगन्नाथ मंदिर के संबंध में बैठक हुई। हमारे अनुभव और अनुरोधों को सुनने के बाद उन्होंने इस मंदिर के विकास के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @dpradhanbjp जी ने भगवान जगन्नाथ के प्राचीन मंदिर के प्रति अपनी सच्ची रुचि से इसे संभव बनाया। मैं बहुत धन्य महसूस करता हूं और साथ ही यह देखकर बहुत आश्चर्यचकित हूं कि यह काम कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है!!! यह बिल्कुल चमत्कार है और मैं आपकी भागीदारी के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर धामी जी, माननीय केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी और पट्टाजोशी महाराज जी को हार्दिक धन्यवाद “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button