Uttarakhandउत्तराखंडनई जिम्मेदारी
मस्जिद विवाद पर उत्तरकाशी के एसपी हटाये गए, अब आइपीएस सरिता को जिम्मेदारी
देहरादून। सरकार ने विवादों से घिरे उत्तरकाशी के एसपी को बदल दिया है। उनकी जगह हाल ही में आईपीएस बनने वाली सरिता फोब्सहाल को जिम्मेदारी सौपी गई है। जबकि एसपी विजिलेंस को एडीआईजी जेल की जिम्मेदारी सौपी गई है।
उत्तराखंड पुलिस विभाग में बुधवार को कई आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। देर शाम सचिव शैलेश बगौली ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आईपीएस धीरेंद्र गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कारागार बनाया गया है। जबकि सरिता डोभाल नई एसपी उत्तरकाशी बनाई गई है। आईपीएस सरिता के पति परमेन्द्र डोभाल भी हरिद्वार में एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।