उत्तराखंडप्रतिभा को सलामयूथरचा इतिहास

नेशनल यूथ पार्लियामेंट में उत्तराखंड की बेटी ने पेश की शानदार प्रस्तुति, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून। उत्तरकाशी की बेटी स्वाति नौटियाल ने नेशनल यूथ पार्लियामेंट में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया। स्वाति ने निर्धारित विषय पर शानदार, मजबूत और तथ्यों के साथ अपनी बात रखी है।

नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले संसद के केंद्रीय सभागार में आयोजित नेशनल यूथ पार्लियामेंट में देश के सभी राज्यों के छात्रों ने शिरकत की। उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी की बीएससी फाइनल वर्ष की छात्रा स्वाति नौटियाल ने की। उत्तरकाशी जिले के थलन मंगलपुर गांव निवासी अखिलेश नौटियाल और आरती नौटियाल की बेटी स्वाति नौटियाल ने तय विषय डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन मूल्यों को शानदार, मजबूत और तथ्यों के साथ प्रस्तुत किए। उन्होंने चारधामों के राज्य के उत्तराखंड का शानदार प्रतिनिधित्व कर राज्य के लोगों को गौरवान्वित किया। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने स्वाति की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। कहा कि उन्होंने बड़े मंच पर राज्य, उत्तरकाशी और कॉलेज का नाम रोशन किया।  जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मधु नौटियाल ने कहा कि स्वाति ने राज्य को गौरवान्वित किया है। स्वाति ने शानदार तरीके से डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन मूल्यों को मजबूती के साथ प्रस्तुत किया। कॉलेज के प्राध्यापकों और छात्र/छात्राओं ने भी स्वाति के उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य का प्रतिनिधित्व करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने इसके लिए शिक्षकों और नेहरू युवा केंद्र, उत्तरकाशी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button