एसटीएफ उत्तराखंड की बड़ी कार्रवाई, गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर ₹14.08 लाख की ठगी

देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तराखंड की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गूगल पर फर्जी बैंक कस्टमर केयर नंबर डालकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताकर देहरादून निवासी एक पीड़ित से ₹14,08,800/- की साइबर ठगी की थी।
ऐसे दिया अपराध को अंजाम
- आरोपी ने गूगल पर फर्जी PNB कस्टमर केयर नंबर 18004127881 अपलोड कर रखा था।
- पीड़ित ने जब इस नंबर पर कॉल किया तो आरोपी ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर विश्वास में लिया।
- ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के नाम पर लिंक भेजा और फिर व्हाट्सएप के जरिए बैंक विवरण व OTP प्राप्त किए।
- इन जानकारियों का दुरुपयोग कर पीड़ित के खाते से ₹14,08,800/- अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।
एसटीएफ की जालसाजी पर सटीक कार्रवाई
मामला वर्ष 2021 का था और इसमें आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी निगरानी, कॉल डिटेल्स, डिजिटल फुटप्रिंट और बैंक खातों की जांच कर आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया। इसके बाद पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी मोरादिया हार्दिक कुमार भगवान भाई (निवासी सूरत, गुजरात) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताई ये कहानी
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपकर रह रहा था।फर्जी आईडी, अलग-अलग मोबाइल नंबर और बैंक खातों का इस्तेमाल करता था। गुप्त रूप से अपने साथियों के संपर्क में रहकर लगातार साइबर अपराधों को अंजाम देता रहा।
जनता के लिए STF की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत सिंह ने आमजन से अपील की है कि—
- गूगल से किसी भी बैंक/कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें।
- किसी अनजान लिंक, कॉल, व्हाट्सएप मैसेज पर अपनी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
- निवेश योजनाओं, यूट्यूब/टेलीग्राम ऑफर और ऑनलाइन जॉब स्कीम में बिना सत्यापन पैसा न लगाएं।
- साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित करें।