उत्तराखंड
उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग ने 48 विभागों की परीक्षा का कैलेंडर किया जारी

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के 48 विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर संभावित कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार इस माह अगस्त से लेकर अप्रैल 2024 तक 21 विभागों की होने वाली भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथि घोषित कर दी है। जबकि 27 विभागों से रिक्त पदों की सूची का परीक्षण कराई जा रही है। अंतिम सूची आने के बाद विज्ञापन की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।