Uttarakhandउत्तराखंडचिंताजनकदुःखददेश-विदेश

उत्तराखंड के आईएफएस अफसर ने दिल्ली में किया सुसाइड, दून में रहता परिवार

देहरादून। उत्तराखंड निवासी और 2011 बैच के आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा ) जितेंद्र रावत ने संदिग्ध परिस्थिति में सुसाइड किया है। वह दिल्ली में चाणक्यपुरी इलाके में आईएफएस अधिकारियों की सोसायटी में रहते थे। जबकि उनका परिवार देहरादून में रहता है। दिल्ली में उनकी माता साथ रह रही थी। पुलिस के अनुसार आईएफएस जितेंद्र रावत कुछ समय से तनाव में चल रहे थे। दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था।

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चाणक्यपुरी इलाके में आईएफएस अधिकारियों की सोसायटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आईएफएस सेवा के एक अधिकारी ने सोसायटी में खुदकुशी कर ली। इस अधिकारी की पहचान आईएफएस जितेंद्र रावत के रूप में हुई है। वह उत्तराखंड के रहने वाले थे। जितेंद्र रावत ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी।  वह कुछ समय से तनाव (अवसाद) से ग्रस्त थे। जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत विदेश मंत्रालय के ओवरसीज इंडियन अफेयर्स विभाग में कार्यरत थे। उन्होंने शुक्रवार सुबह 6 बजे बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। वह चाणक्यपुरी में विदेश मंत्रालय की रेसिडेंशियल सोसायटी के फर्स्ट फ्लोर पर रहा करते थे। जब यह घटना हुई उस वक्त केवल उनकी मां ही घर पर थीं।बताया गया कि वह बिल्डिंग की छत पर गए और वहां से कूद गए या गिर गए, इसकी जांच चल रही है। आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत की पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं। पुलिस के अनुसार आईएफएस अधिकारी डिप्रेशन से ग्रस्त थे और उनका इलाज चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि उन्हें अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।  इस मामले में अभी विदेश मंत्रालय की ओऱ से कोई बयान नहीं आया है। दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा, ”मृतक की पहचान जितेंद्र रावत उम्र 35 से 40 साल के रूप में हुई है। आत्महत्या के कारणों पर पुलिस जांच कर रही है। वह उत्तराखंड के किस जिले के रहने वाले थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियो ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button