Uttarakhandउत्तराखंडगाज गिरी

उत्तराखंड स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक: धामी सरकार की सख्ती, कई अधिकारी निलंबित

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े रुख के बाद स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में जिम्मेदार और संलिप्त कार्मिकों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। टिहरी के अगरोड़ा महाविद्यालय की इतिहास विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को शासन ने निलंबित कर दिया है। इसके अलावा हरिद्वार परीक्षा केंद्र से पेपर बाहर जाने पर वहाँ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात डीआरडीए हरिद्वार के परियोजना निदेशक केएन तिवारी को भी निलंबित किया गया। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर एक दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ रुड़की नरेंद्र पंत को सौंपी गई है। माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ने पर और भी कई अधिकारी-कर्मचारी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। हालांकि असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को सरकारी गवाह के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की संभावना है, लेकिन महज 10 मिनट में पेपर हल कर मुख्य आरोपी खालिद मलिक की बहन साबिया तक पहुँचाने की उनकी भूमिका पर गंभीर संदेह बना हुआ है। अब उनके बयानों की गहन छानबीन की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button