उत्तराखंडदो टूकस्पीकर का निर्णय

उत्तराखंड में विधानसभा का शीतकालीन सत्र से पहले अध्यक्ष ने अफसरों की ली बैठक, सरकार और विधायकों को लेकर कही ये बातें

देहरादून। विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र के सफल संचालन को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने राज्य के शीर्ष अफसरों की बैठक ली। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के सदस्य सभी विधायकों से कहा कि क्षेत्र की समस्या को जरूर उठाएं, लेकिन शालीनता और अनुशासन कायम रखें। राज्य के विकास में विधायकों की अहम भूमिका रहती है। ऐसे में विधानसभा में जो सवाल उठाए जाते वह राज्य के विकास में महत्वपूर्ण होते हैं। विधायकों के सवालों पर सरकार गंभीरता से काम कर रही और आगे भी करेगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने आज महत्वपूर्ण सुरक्षा सम्बन्धी बैठक ली। बैठक में सभी मंत्रिगणों, विधायकों, प्रेस व दर्शकों के सुविधाओं एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। सम्बंधित विभागों के प्रमुखों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न रहे, इस पर पहले ही ध्यान दें। उल्लेखनीय है कि 29 नवम्बर  से विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में शुरू हो रहा है। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव एस एस संधू, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था वी मुरुगेशन, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस एपी अंशुमान, डीएम देहरादून सोनिका, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंटेलिजेंस निवेदिता कुकरेती आदि विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।

भर्ती घोटाले और अंकिता हत्याकांड पर बवाल

उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी, विधनसभा में बैकडोर भर्ती घोटाले, अंकिता भंडारी हत्याकांड समेत राज्य के बड़े कई मुद्दों पर विधानसभा सत्र हंगामेदार हो सकता है। इसे लेकर विपक्षी पार्टी अभी से तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस ने सत्र से एक दिन पहले 28 तारीख को अहम बैठक बुलाई है। सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दल, सामाजिक संगठन इस बार बड़े मुद्दों पर सदन के बाहर और अंदर हंगामा कर सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम करने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button