अपराधउत्तराखंडएसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड में पेपर लीक मामले में उत्तरप्रदेश का अफसर गिरफ्तार, अब तक 43 हो चुके गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पेपर लीक मामले में गिरफ्तार केन्द्रपाल के साथ मिलकर पेपर लीक कराया था। आरोपी उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर कार्यरत है। इस मामले में एसटीएफ अब तक 43 आरोपियों की गिरफ्तारियां कर चुकी है। जबकि कई और अभी भी एसटीएफ की रडार पर हैं।

एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार यूकेएसएसससी पेपर लीक मामले में आज पूर्व में गिरप्तार किये जा चुके अभियुक्त केन्द्रपाल के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मनोज कुमार चौहान पुत्र शमशेर बहादुर की गिरफ्तारी की गयी है। अभी तक इस मामले में एसटीएफ द्वारा 43 वीं गिरप्तारी की गयी है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त मनोज कुमार चौहान वर्तमान में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर जनपद सहारनपुर में तैनात है। एसटीएफ द्वारा पेपर लीक मामले सभी अभियुक्तों की आगे की कड़ियों की लगातार तलाश जारी रखी हुई है। इस दौरान अभियुक्त केन्द्रपाल ने जिन अभ्यर्थियों को नकल करायी गयी है, उनका चिन्हीकरण लगातार किया जा रहा है। नकल करने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ में पता चला कि करीब 08 से 10 अभ्यर्थियों द्वारा नकल करने बाद अपनी पेमेन्ट मनोज कुमार चौहान को दी गयी थी। जिसने उन सभी को केन्द्रपाल व ललितराज शर्मा के नकल सेन्टर में परीक्षा कराने हेतु भेजा गया था। इस कड़ी में अभी अन्य अभ्यर्थियों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनके द्वारा परीक्षा में किसी न किसी के माध्यम से धांधली कर नकल की गयी है।गिरप्तार किये गये अभियुक्त का नाम मनोज कुमार चौहान पुत्र शमषेरबहादुर चौहान निवासी ग्राम कासमपुर, थाना जसपुर, उद्यमसिंहनगर। हाल तैनाती-पशुधन प्रसार अधिकारी, औरंगाबाद, सहारपुर, उत्तरप्रदेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button