उत्तराखंडचिंताजनकदुःखदसड़क हादसा

राजधानी में बेकाबू वाहनों ने 10 दिन में 6 लोगों को कुचला, हरिद्वार रोड़ पर प्रॉपर्टी डीलर को उड़ाया, देखिए वीडियो

देहरादून। राजधानी देहरादून में पुलिस की मुस्तैदी और जगह जगह रफ्तार पर लगाम लगाने को लगे सीसीटीवी कैमरे बेअसर नज़र आ रहा हैं। यह हम नहीं, बल्कि लगातार रैश ड्राइविंग से हो रही मौतों के आंकड़े बयां कर रहे हैं। नए साल में सिर्फ 10 दिन के भीतर बेकाबू वाहनों ने 6 लोगों की जान ले ली। इनमें एक पुलिस चौकी इंचार्ज के मासूम बेटा, बसंतविहार क्षेत्र में ट्यूशन जा रही लाडली समेत अन्य शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि शहर में रफ्तार को काबू करने के हरसंभव प्रयास जारी हैं। बावजूद दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही है। इधर, गुरुवार रात को विधानसभा के पास हरिद्वार रोड़ पर बेकाबू वाहन ने शास्त्रीनगर के सामने एक प्रॉपर्टी डीलर को बाइक समेत हवा में उड़ा दिया। इससे प्रॉपर्टी डीलर की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार रोड पर शास्त्रीनगर लेन-एक के बाहर तेज रफ्तार कार ने स्थानीय निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुरेंद्र सिंह रावत को जोर की टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सुरेंद्र कई मीटर दूर छिटक गए। दूसरी तरफ बेकाबू कार सड़क किनारे डीजल पंप के पास की बाउंड्री से टकरा गई। जिसमें बाउंड्री वॉल ढह गई और कार का आगे का हिस्सा और टायर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आसपास के निवासियों ने सड़क पर खून से लथपथ पड़े सुरेंद्र सिंह रावत को बगल के ही अरिहंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नेहरू कालोनी पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर सुरेंद्र सिंह रावत (उम्र 52 वर्ष ) शास्त्रीनगर में ही रहते थे। वह देर रात बाइक से अपने घर जा रहे थे। वह जैसे ही लेन नंबर एक के सामने वाले कट को पार कर रहे थे, तभी जोगीवाला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार (UK07AU0950) ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल एक के बाद एक दुर्घटनाओं ने राजधानी की सड़कों पर चलना मुश्किल कर दिया।

(साभार: पंजाब केसरी-नवोदय टाइम्स)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button