देहरादून। देहरादून में आईएसबीटी के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक, स्कूटी और ठेल वाले को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार ट्रक के नीचे फंस गया। सूचना पर पहुंची पटेलनगर पुलिस ने क्रेन से ट्रक को उठाते हुए बाइक सवार को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। जबकि घायलों को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस के अनुसार ट्रक के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है। इस घटना से आईएसबीटी से आशारोड़ी वाले मार्ग पर कूछ देर जाम की स्थिति रही। बाद में पुलिस ने व्यवस्था सामान्य कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह समय लगभग 11:20 बजे चौकी आईएसबीटी, कोतवाली पटेलनगर पर कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि चंद्रबनी चौक पर एक दुर्घटना हो गई है। सूचना पर तत्काल कोतवाली पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पाया कि ट्रक संख्या HR 58A 8345 आशारोड़ी की ओर से आ रहा था, जो हॉर्न बजाता हुआ आ रहा था। चंद्र बनी चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गया। जिसकी चपेट में मोटर साइकिल, स्कूटी, ठेला, रिक्शा सवार आ गए। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा 3 लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक नगर,सहायक पुलिस अधीक्षक सदर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर, चौकी प्रभारी आईएसबीटी द्वारा मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों से अस्पताल भिजवाया गया।,मृतक के शव को कोरोनेशन हॉस्पिटल भिजवाया गया।
घायल–
१ दिनेश पुत्र सुल्तान सिंह निवासी ग्राम मनोहरपुर पोस्ट सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष
२ उमा थापा पत्नी स्वर्गीय शंकर थापा निवासी अमर भारती चंद्रवणी उम्र 46 वर्ष
दोनों घायल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचाराधीन है
3 अशोक कंडवाल पुत्र चावड़ी प्रसाद निवासी गोरखपुर अर्काडिया ग्रांट प्रेमनगर देहरादून उम्र 58 वर्ष वेलमेड हॉस्पिटल में उपचाराधीन है।
4-मृतक हरबंस लाल पुत्र श्री हंस लाल उम्र 60 वर्ष निवासी चंद्र बनी पटेल नगर।