Uttarakhandउत्तराखंडचिंताजनकदुःखदसड़क हादसा

राजधानी में बेकाबू बस ने महिला पुलिस एएसआई समेत दो को कुचला, हरिद्वार कांवड़ ड्यूटी ब्रीफिंग में जाते वक्त हुआ हादसा

देहरादून। राजधानी में शनिवार सुबह दुःखद हादसा हो गया है। यहां रिस्पना पुल स्थित आरओबी के पास तेज रफ्तार बस ने स्कूटी से हरिद्वार कांवड़ ड्यूटी ब्रीफिंग को जा रही पुलिस महिला एएसआई और सिपाही को कुचल दिया है। महिला दरोगा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि सिपाही को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस सीज कर दी है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नेहरू कॉलोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़कोट थाने में तैनात पुलिस अपर उप निरीक्षक कांता थापा और कैंट थाने में तैनात महिला सिपाही शंकुतला शनिवार सुबह हरिद्वार कांवड़ ड्यूटी की ब्रीफिंग को जा रही थी। सुबह 9 बजे के करीब तेज रफ्तार बस ने पीछे से आकर उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे वह बस के नीचे आने से बुरी तरह कुचल गई। जबकि उनके साथ महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा कि कांता पिछले कुछ सालों से बड़कोट में तैनात थी और शुक्रवार को ही कांवड़ ड्यूटी के लिए देहरादून आई थी। वह मूल रूप से कुमाऊं क्षेत्र की रहने वाली थी। इधर, इस दुःखद घटना से परिजनों में शोक की लहर है। बताया जा रहा कि उनके पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी वह अपने बच्चों के साथ रहती थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button