Uttarakhandअपराधउत्तराखंड

उत्तराखंड में अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का यूएस नगर पुलिस ने किया भंड़ाफोड़

देहरादून। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में उधमसिंहनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गदरपुर में भंड़ाफोड़ किया है। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध तमंचे व असलाह बनाने के उपकरण बरामद करने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अवैध हथियारों की सप्लाई में आरोपी पूर्व में भी कई बार जेल चुका है। एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा पुलिस टीम को ढाई  हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है।

ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद में सक्रिय अपराधियो के विरूद्द अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण में अवैध असलाह बनाने व रखने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गुप्त सत्यापन किया गया। सूचना सत्य होने पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18 नवम्बर को ग्राम कुलवन्त नगर नहाल बैराज के पास खेत के किनारे खजूर के पेड के नीचे अवैध असलाह बना रहे अभियुक्त दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ लिया। आरोपी के पास से 04 अदद तंमचे 315 बोर, 03 अदद तंमचे 12 बोर, 01 अदद देशी बन्दूक 12 बोर, 01 अदद पोनी देशी बंदूक 12 बोर, 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद खोका कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व भारी मात्रा मे अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किये गये । अभियुक्त दर्शन सिह उपरोक्त से अवैध तमन्चे, बन्दूके, तथा अस्लाह बनाने के उपकरण की बरामदगी हुई है अतः अभियुक्त को इसके जुर्म अन्तर्गत धारा-3/5/25/27 शस्त्र अधिनियम से अवगत कराते हुए दिनांक 18.11.2024 को समय 16.30 बजे हिरासत पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO-295/2024 U/S 3/5/25/27 ARM ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। पकडा गया अभियुक्त दर्शन सिह शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जिसका अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है । अभियुक्त से उक्त अवैध कार्य के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि वह पहले भी अवैध अस्लाह बनाने के सबन्ध मे जेल गया है व निर्माणाधीन अवैध तंमचो/देशी बन्दूको को 7 हजार रुपये प्रति तमन्चा के हिसाब से रामपुर, रुद्रपुर , किच्छा , हल्द्वानी, बाजपुर , कालाढूंगी आदि स्थानों मे बेचता है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवऱण –
1. दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधम सिह नगर
अभियुक्त दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह का आपराधिक इतिहास
1. FIR NO-23/1985 U/S 25/27 ARM ACT,थाना केलाखेडा
2. FIR NO-87/1985 U/S 25ARM ACT,थाना केलाखेडा
3. FIR NO-114/1985 U/S 25/27/30/35 ARM ACT,थाना केलाखेडा
4. FIR NO-152/1988 U/S 25/27/35 ARM ACT,थाना केलाखेडा+
5. FIR NO-154/1993 U/S 25/27/35 ARM ACT,थाना केलाखेडा
6. FIR NO-155/1993 U/S 2/3 GANGSTER ACT,थाना केलाखेडा
7. FIR NO-78/1993 U/S 25/27/35 ARM ACT,थाना केलाखेडा
8. FIR NO-26/1996 U/S 25/27 ARM ACT,थाना केलाखेडा
9. FIR NO-27/1996 U/S 15/20 NDPS ACT,थाना केलाखेडा
10. FIR NO- 437/1996 U/S 147/148/149/307 IPC,थाना केलाखेडा
11. FIR NO-56/2022 U/S 3/5/25/27 ARM ACT थाना गदरपुर
12. FIR NO-304/2023U/S 3/5/25/27 ARM ACT थाना गदरपुर
13. FIR NO-295/2024 U/S 3/5/25/27 ARM ACT

बरामदा माल का विवरण- (कुल 09 अस्लाह, कारतूस तथा अस्लाह बनाने के उपकरण )
1. 04 अदद तंमचे 315 बोर,
2. 03 अदद तंमचे 12 बोर,
3. 01 अदद देशी बन्दूक 12 बोर,
4. 01 अदद पोनी देशी बंदूक 12 बोर,
5. 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद खोका कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
6. अवैध अस्लाह बनाने के उपरकरण— नाल लोहा 315 बोर – 05, लकडी का गुटका -01, अदद, लोहे का गुटका – 01, आरी-01, एक डाई लोहे की जो लकडी के फ्रेम में कसी है, लोहे का प्लास-04, पेचकस छोटे बडे – 09, लोहे की छोटी बडी छैनी-03, लोहे का हथौडा छोटा- 01, लोहे का हथौडा बडा -01, लोहे की बडी छोटी सुमी-06, चौडी रेती-01, लोहे की पत्ती (छोटी-बडी) -23 , लकडी की खाप -02, रिंच लोहा- 01, हैक्सा ब्लैड छोटी बडी कटी- 08, छोटी बडी चाँबी- 05 , भट्टी की आग तेज करने वाले पंखे ।
पुलिस टीम का विवरण —
1. श्री जसवीर सिह चौहान, थानाध्यक्ष , थाना गदरपुर
2. उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा , थाना गदरपुर
3. का0 717 ललिता प्रसाद, थाना गदरपुर
4. का0 1319 मोहन बोरा, थाना गदरपुर
5. रिक्रूट कानि0 सूरज अधिकारी, थाना गदरपुर
6. रिक्रूट कानि0 जयप्रकाश , थाना गदरपुर
7. हो0 गा0 दीपक शर्मा, थाना गदरपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button