अपराधउत्तराखंडकानून को ठेंगापुलिस

उत्तराखंड में 34 लाख की ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, कारोबार में लगाई ठगी की रकम

देहरादून। शहरों के बाद अब ठग पहाड़ों की शांत वादियों में जाने लगे हैं। जहां मुनाफे का लालच दे कर ग्रामीणों की मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे हैं। आज उत्तरकाशी पुलिस ने करीब 34 लाख की ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने उत्तरकाशी में कुछ समय पहले लोगों को एसबीआई जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर यह रकम ठग कर लापता हो गए थे। पुलिस ने दोनों को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर उत्तरकाशी लाया। जहां कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिए हैं।

जानकारी के अनुसार ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले का उत्तरकाशी पुलिस ने खुलासा करते हुए दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के द्वारा एसबीआई जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर लगभग 34 लाख रुपए की ठगी की गई थी। पुलिस के अनुसार माह अगस्त 2022 में वादी रूप मोहन नौटियाल पुत्र स्व लक्षीराम नौटियाल निवासी मातली उत्तरकाशी के द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर रवि सक्सेना आदि 05 लोगों के विरूद्ध अपने साथ एसबीआई लाइफ पॉलिसी का पैसा शेयर के नाम पर ऑनलाईन 34 लाख 68 हजार 151- रूपये की ठगी करने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी। विवेचना में अन्तर्राजीय गिरोह के 02 लोगों उत्तरप्रदेश निवासी मुदित त्यागी व मौ0 एहतिशाम संलिप्तता होनी पायी गयी। एसएचओ कोतवाली के नेतृत्व मे मामले का खुलासा करते हुये एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को धनलक्ष्मी मार्बल, मेरठ उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

लाखों की ठगी में सिर्फ डेढ़ लाख बरामद

अभियुक्त मुदित त्यागी के कब्जे से 1 फोन नोकिया की-पैड काले रंग का व अनलाईन धोखाधडी की धनराशि 01 लाख रूपये बरामद हुए जबकि अभियुक्त मो0 एहतिशाम के कब्जे से 1 मोबाईल फोन(सैमसंग) व ऑनलाईन धोखाधड़ी की धनराशि 50,000/- (पचास हजार रू0) बरामद किये गये।

तीन और लोगों की तलाश में पुलिस

ये लोग लाइफ पॉलिसी के नाम पर लोगों के साथ फर्जीवाडा/धोखाधडी करते हैं। पुछताछ में मामले मे और लोगों के नाम भी सामने आ रहे है। अभियुक्त मुदित त्यागी को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिया जायेगा, मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार सक्रिय हैं, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

अभियुक्तों का नाम व पता-

 मुदित त्यागी पुत्र पुनीत कुमार त्यागी निवासी 66 मुरारीपुरम, गढरोड मेरठ और मो. एहतिशाम पुत्र यामीन निवासी मकान न0 02 सराय काजी म0न0 02 बुलन्दशहर, उत्तरप्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button