देहरादून। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में रविवार को दो बड़े सड़क हादसे हो गए। हादसे में 12 से ज़्यादा लोगों की मरने की सूचना है। पहला हादसा पिथौरागढ़ जिले के आदि कैलाश मार्ग पर धारचूला और गूंजी के बीच हुआ। इस हादसे में पूरी गाड़ी लिपुलेख सड़क पर आए मलबे में दफन हो गये। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 9 लोगों की जान जाने की खबर है। जबकि दूसरा हादसा नैनीताल में बस दुर्घटना का हुआ है। बस दुर्घटना में 4 की मौत और 30 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
पिथौरागढ़ के धारचूला से गूंजी आदि कैलाश मार्ग पर रविवार को स्थानीय लोग और यात्रियों को ले जा रही बोलेरो कैम्पर के ऊपर लिपुलेख मार्ग पर भारी मलबा और बोल्डर आ गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर है। फिलहाल सभी लोग वाहन समेत मलबे में दबे हुए हैं। बता दें कि गूंजी क्षेत्र में कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है। ऐसे में सड़क हादसे ने कार्यक्रम के लिए आदि कैलाश जा रहे लोग दोनों तरफ फंस गए हैं। खबर लिखे जाने तक मार्ग खोलने के लिए बीआरओ ने मशीनें लगा दी थी। इधर, देर शाम नैनीताल घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों की बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक बच्चा समेत 4 लोगों की मौत की खबर है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती किया गया। जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। फिलहाल चार लोगों की मौत की सूचना है। जबकि कुछ गंभीर घायलों को हायर सेंटर भेजा जा रहा है।