यमुनोत्री पैदल मार्ग पर लैंड स्लाइड से दो की मौत, एक घायल

देहरादून। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 9 कैची भैरव मंदिर के पास भूस्खलन होने के कारण 3 से 5 यात्रियों की दबने की सूचना है। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। एक घायल का रेस्क्यू कर उपचार हेतु जानकीचट्टी पहुंचाया जा रहा है। जबकि दो शव अब तक बरामद कर लिए हैं।
घटना के बाद जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा स्मार्ट कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जा रही है तथा सभी संबंधित एजेंसियों को तत्काल प्रभावित क्षेत्र पर पहुंचाकर राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, धाम के पैदल मार्ग पर भैरव मन्दिर के निकट नौ कैंची पर हुये लैंड-स्लाइड स्थल पर अभी तक के रेस्क्यू के दौरान पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व अन्य आपदा दलों द्वारा घटना स्थल से एक घायल, एक पुरुष व एक 10-11 वर्ष की बच्ची का शव बरामद किया गया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पायी है। रेस्क्यू जारी है।घायल का नाम रशिक पुत्र बसराम निवासी मुम्बई, महाराष्ट्र उम्र–60 वर्ष बताया गया है।