वीडियो…दुनिया की प्रमुख वैडिंग डेस्टिनेशन में शुमार होगी “त्रिजुगीनारायण”
-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिजुगीनारायण मंदिर में पहुंचकर की पूजा-अर्चना
-बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में संस्कार, संस्कृति और सादगी के रूप में मिलेगी पहचान
-सड़क, पार्किंग और सौंदर्यीकरण को लेकर सरकार बना रही बड़ी योजना
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि में संस्कार, संस्कृति और सादगी वाले वैडिंग डेस्टिनेशन योजना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातर काम कर रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और कहा कि त्रिजुगीनारायण मंदिर दुनिया की प्रमुख वैडिंग डेस्टिनेशन में शुमार होगा। इसके लिए सरकार यहां मूलभूत सुविधाओं को लेकर महायोजना पर काम कर रही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले उत्तराखंड की राजधानी से देशभर के धना सेठों, प्रमुख हस्तियों और उद्योगपतियों से विदेशों की बजाय देवभूमि में संस्कार, संस्कृति और सादगी के साथ सुंदर वादियों में शादी समारोह आयोजित करने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री के आह्वान पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देवभूमि में धार्मिक और पर्यटन वैडिंग डेस्टिनेशन पर लगातार काम कर रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री धामी शनिवार को त्रिजुगीनारायण मंदिर पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर में देशभर से शिव-पार्वती के विवाह स्थल पर विवाह संस्कार को पहुंचे लोगों और जोड़ों से मिले। मुख्यमंत्री ने पवित्र स्थान पर विवाह बंधन में बंध रहे जोड़ों को बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा त्रियुगीनारायण धार्मिक पवित्रता के साथ संस्कार, संस्कृति और सादगी से विवाह संस्कार वाली वैडिंग डेस्टिनेशन है। यहां विवाह संस्कार करने के लिए युवाओं में खासी रुचि दिख रही है। सरकार त्रियुगीनारायण में सड़क, संचार, पार्किंग, होम स्टे जैसी बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है। इसके लिए सरकार त्रियुगीनारायण डेस्टिनेशन के विकास को लेकर विशेष योजना बना रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर राज्य सरकार धार्मिक, पर्यटन और प्राकृतिक सुंदरता वाले स्थलों को वैडिंग डेस्टिनेशन में शामिल कर उनके विकास की योजनाएं बना रहे हैं।