देहरादून। शासन ने बुधवार को आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। सबसे बड़ा बदलाव देहरादून और हरिद्वार जनपद में किया है। शासन ने आईपीएस अजय सिंह को हरिद्वार में किये गए काम का इनाम देते हुए राजधानी देहरादून का एसएसपी बनाया है। जबकि एसपी चमोली रहे परमेन्द्र डोवाल को हरिद्वार जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा कुमाऊं डीआइजी नीलेश आनंद भरणे को भी हटा दिया है। कुमाऊं डीआईजी की जिम्मेदारी डॉ योगेंद्र रावत को सौंपी गई है। इसके अलावा एसपी विजिलेंस हल्द्वानी क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाले प्रह्लाद नारायण मीणा को एसएसपी नैनीताल और हरिद्वार में तैनात एसपी ट्रैफिक रेखा यादव को एसपी चमोली बनाया गया है। इसके अलावा डीआईजी नीलेश को पी एंड एम मुख्यालय,एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर को डीआईजी अभिसूचना, एसपी नैनीताल पंकज भट्ट को पीएसी रुद्रपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा डीआईजी विमला गुंज्याल से डीआईजी अभिसूचना का कार्यभार वापस ले।लिया है। देखिए पूरी सूची……