Uttarakhandउत्तराखंडट्रांसफरनई जिम्मेदारी

उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल समेत कई जिलों के कप्तान और पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर, देखिये सूची

देहरादून।उत्तराखंड में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सरकार ने राज्य स्थापना दिवस से पहले करीब 24 आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसके अलावा कुछ और अफसर के तबादली की तैयारी चल रही है। जबकि राज्य स्थापना दिवस के बाद आईएएस अफसरों के ट्रांसफर की चर्चा तेज हो गई है।

उत्तराखंड शासन ने राज्य के पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग की ओर से अपर सचिव अपूर्वा पांडे द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

शीर्ष स्तर पर भी हुआ बड़ा बदलाव

आदेश के अनुसार डॉ. पी.वी.के. प्रसाद से अभियोजन की जिम्मेदारी वापस ले ली है, वह महानिदेशक होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी यथावत संभालेंगे। एडीजी अभिनव कुमार को कारागार के साथ अभिसूचना और सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि एडीजी अमित सिन्हा से निर्देशक विधि विज्ञान की जिम्मेदारी वापस ले ली, उनके पास खेल की जिम्मेदारी यथावत रहेगी।  ए.पी. अंशुमान से अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन एवं सुरक्षा वापस लेते हुए अभियोजन की जिम्मेदारी दी गई। विम्मी सचदेवा को पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार हटा दिया है। नीलतेश आनन्द भरणे से अपराध एवं कानून व्यवस्था से हटाकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला निदेशक बनाया गया है। साथ ही साइबर,एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा अनंत शंकर ताकवाले को निर्देशक मानव अधिकार आयोग तो सुनील कुमार मीणा को लॉ एंड ऑर्डर, जीआरपी की जिम्मेदारी दी गई।

जनपद स्तर पर हुए ये प्रमुख तबादले

आईपीएस प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, को अब पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय में भेजा गया है। यशवंत सिंह को सीबीसीआईडी से ट्रांसफर कर 31वीं वाहिनी पीएसी में भेजा गया है।  मंजूनाथ टी.सी., जो पहले अभिसूचना मुख्यालय में थे, अब एसएसपी नैनीताल होंगे। लोकेश्वर सिंह को एसएसपी पौड़ी गढ़वाल से स्थानांतरित कर मुख्यालय भेजा गया है। कमलेश उपाध्याय को पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सुरजीत पंवार को  एटीसीसे अब पुलिस अधीक्षक, चमोली होंगे। सरिता डोभाल को एसपी उत्तरकाशी से अभीसूचना मुख्यालय, देहरादून में नई तैनाती दी गई है। सर्वेश सिंह पंवार को चमोली से पौड़ी गढ़वाल के कप्तान बनाए गए।

इन आठ पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण

स्थानांतरण सूची इस प्रकार है प्रकाश चन्द्र — अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी से हटाकर उप प्रबंधक, ए.टी.सी. नरेंद्रनगर बनाए गए हैं। मनोज कुमार कत्याल — अपर पुलिस अधीक्षक, पी.टी.सी. से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी नियुक्त, रेनू लोहानी — अपर पुलिस अधीक्षक, विकासनगर से स्थानांतरित होकर अब अपर पुलिस अधीक्षक, देहरादून होंगी।स्वप्न किशोर सिंह — अपर पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ. से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक, काशीपुर बनाए गए।मनीषा जोशी — उप सेनानायक, आई.आर.बी. प्रथम, रामनगर (नैनीताल) से हटाकर उप सेनानायक, 40वीं वाहिनी, पीएसी, हरिद्वार भेजी गईं।अभय कुमार सिंह — अपर पुलिस अधीक्षक, काशीपुर से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार बने।कमला बिष्ट — अपर पुलिस अधीक्षक, सी.आई.डी. सेक्टर हल्द्वानी से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक, विजिलेंस नैनीताल बनीं।पंकज गैरोला — अपर पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक, विकासनगर नियुक्त किए गए हैं।

शासन ने दिए कार्यभार ग्रहण के निर्देश

आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी अपने नए कार्यस्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करेंगे और कार्यभार ग्रहण की सूचना पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड के माध्यम से शासन को प्रेषित करेंगे।यह फेरबदल राज्य में कानून व्यवस्था, प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button