Uttarakhandअपराधउत्तराखंडचिंताजनकपुलिस

उत्तराखंड में 14 करोड़ की डकैती में बदमाशों का ट्रेलर आया सामने, अभी फिल्म रिलीज होनी बाकी

देहरादून। उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस के दिन फिल्मी स्टाइल में पड़ी डकैती का खुलासा भी पुलिस फिल्मी अंदाज में करने जा रही है। पुलिस ने वारदात के 7 दिन बाद बदमाशों का ट्रेलर सामने लाकर काफी हद तक फ़िल्म की कहानी साफ कर दी है। अब जल्द पुलिस पूरी कहानी के साथ फिल्म रिलीज करने की तैयारी में है। इसके साथ ही पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि डकैतों ने 14 करोड़ का माल रिलायंस ज्वेलर्स शो रूम से साफ किया था। पुलिस के अनुसार डकैती जेल में बंद चल रहे गैंग लीडर सुबोध के गैंग ने अंजाम दी थी। जिनके खिलाफ विभिन्न राज्यों में संगीन धाराओ में लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अभियुक्त सुबोध को लातूर में पुलिस कस्टडी में लाया गया है। जहां दून पुलिस की टीम द्वारा अभियुक्त से पूछताछ कर काफी हद तक डकैती की कहानी साफ कर दी है। अब  बदमाश और माल हाथ लगते ही पुलिस पूरी फिल्म को रिलीज कर देगी, ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही है।

पुलिस ने आज राजपुर रोड स्थित रिलायन्स ज्वैलरी शो-रूम की वारदात को लेकर प्रेस रिलीज जारी की है। पुलिस के अनुसार शो रूम में 14 करोड रुपये मूल्य की ज्वैलरी लूट हुई थी। घटना में पुलिस द्वारा चिन्हित संदिग्ध गैंग में शामिल अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु विभिन्न प्रांतो को टीमें रवाना की गई है। उक्त गैंग के सरगना सुबोध कुमार द्वारा बिहार जेल के अंदर से ही अपने गैंग को आपरेट करने तथा अपने सहयोगी गैंगो से संपर्क में रहने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त गैंग द्वारा अब तक विभिन्न प्रदेशों में कई संगीन वारदातों को अजांम दिया गया है, गैंग के सरगना सुबोध कुमार व उसके सहयोगी गैंगो ऊपर विभिन्न राज्यों में कई आपराधिक अभियोग पंजीकृत है।

गैंग लीडर से चल रही पूछताछ

डकैती के गैंग के सरगना सुबोध कुमार को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा पुलिस कस्टडी रिमांड पर बिहार से लातूर लाया गया है। जहां दून पुलिस की टीम द्वारा अभियुक्त सुबोध से पूछताछ की जा रही है। गैंग सरगना सुबोध सिंह उर्फ छोटू उर्फ दिलीप सिंह पुत्र ईश्वरी सिंह निवासी चिश्तीपुर चंडी थाना चंडी जिला नालंदा का रहने वाला है। गैंग ने देशभर में कई आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है।

दून जैसी 20 डकैती की वारदात

पुलिस के अनुसार गैंग द्वारा बिहार सहित अन्य राज्यों में देहरादून जैसी 20 से अधिक अन्य लूट, डकैती की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है। इसी आधार पर पुलिस आरोपी गैंग का हाथ देहरादून डकैती में होने का दावा कर रही है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त सुबोध कांत व उसके सहयोगी गैंग द्वारा फाइनेंस कंपनियों, ज्वेलर्स शोरूम तथा बैंकों को टारगेट करते हुए हथियारों के दम पर लूट की घटनाओं का अंजाम दिया जाता है।अभियुक्त व उसके सहयोगियों के विरुद्ध विभिन्न राज्यो में और भी अभियोग पंजीकृत है, जिसकी जानकारी की जा रही है। गैंगो द्वारा विभिन्न राज्यों में की गयी बड़ी घटनाओं का विवरण इस प्रकार है।

पश्चिमी बंगाल-

1- पुरूलिया में 02 ज्वैलरी शोरूम में 08 करोड रू0 के आभूषणों की लूट
2- रायगंज में रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में करोड़ो के आभूषणों की लूट
3- हुगली में 15-09-22 को 10 करोड रू0 मूल्य के 20 किलो सोने की लूट
4- आसनसोल में दिनांक: 20-01-20 को गणपति ज्वैलर्स में में 05 करोड़ कीमत की ज्वैलरी की लूट
5- बडानगर में मन्नपुरम गोल्ड में 11 करोड़ कीमत के 22 किलो सोने की लूट
6- आसनसोल में 23-12-17 में मुथूट फाइनेंस में 14 करोड़ कीमत के 27 किलो सोने की लूट

महाराष्ट्र-

1- सांगली में रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में दिनांक: 04-06-23 को 14 करोड के आभूषणों की लूट
2- लातूर में ज्वैलरी शोरूम में लूट का प्रयास।
3- नागपुर में मन्नूपुरम गोल्ड में 15 करोड कीमत के लगभग 29 किलो सोने की लूट।

बिहार

1- पटना में पंचवटी ज्वैलर्स मे 05 जून 2019 को 05 करोड रू0 कीमत की ज्वैलरी की लूट।
2- धनबाद में 25-04-23 को फाइनेंस कम्पनी में लूट का प्रयास।

मध्य प्रदेश-

1- कटनी में दिनांक: 26-11-22 को मन्नूपुरम गोल्ड में 08 करोड कीमत के 16 किलो सोने व 05 लाख नगदी की लूट

राजस्थान

1- प्रतापनगर उदयपुर में दिनांक: 29-08-22 को मन्नूपुरम गोल्ड में 12 करोड कीमत के 24 किलो सोने व 11 लाख नगदी की लूट
2- भिवाडी में एक्सिस बैंक में 90 लाख नगदी व 30 लाख कीमत के सोने की लूट।
3- मानसरोवर में मुथुट फाइनेंस में 27 लाख की लूट।

 

पुलिस के अनुसार गैंग लीडर का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है

1- मु0अ0सं0: 315/09, धारा 397 भा०द०वि० एवं 25/27 आर्म्स एक्ट थाना डी0डी0 नगर, रायपुर (छतीसगढ़)
2. मु0अ0सं0: 40 / 10, धारा: 395 भा0द0वि० एवं 25/27 आर्म्स एक्ट देवेन्द्रनगर (छत्तीसगढ़ रायपुर)
3- मु0अ0सं0: 576/16, दिनांक 29.09.16 धारा-395, 397 भादवि एवं 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जरीपट्टीका महाराष्ट्र (नागपुर) (मन्नपुरम में 29 किलो सोना लूट)
4- मु0अ0सं0: 960/16, दिनांक-30.12.16, धारा-394 भा0द0वि० एवं 25/26 आर्म्स एक्ट थाना बैरकपुर बडानगर (प0 बंगाल) (मन्नपुरम में 21.750 किलो सोना लूट)
5- मु0अ0सं0: सं0-477/17, दिनांक-21.07.17, धारा-392/34 भा०द०वि०, परि० धारा-395 भा०द०वि० थाना मानसरोवर (द०जयपुर, राजस्थान) थाना (मुथुट फाईनेंस में 26-27 लाख की लूट)
6- मु0अ0सं0: 387/17, दिनांक-23.12.17 धारा-395/397 भा० द०वि० एवं 25 / 27 आर्म्स एक्ट थाना हीरापुर (आसनसोल, पं० बंगाल) (लगभग 56 किलो सोना लूट)
7- मु0अं0सं0: 86/17, दिनांक-23.02.17, धारा-394, 397 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट थाना बनियापुर (कलकता पार्क स्ट्रीट)
8- मु0अ0सं0-346/17 धारा-392 भा०द०वि० दिनांक 05.06.17 थाना दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
9- मु0अ0सं0: 07/17, धारा-395/397 मा०द०वि० एवं 25 आर्म्स एक्ट दिनांक 04.01.17, थाना अम्बिकापुर (छतीसगढ़)
10- मु0अ0सं0: 275/17 धारा: 398/324 भा0द0वि0 एवं 25/17 आर्म्स एक्ट थाना चटर्जीहाट (पश्चिम बंगाल)
11- मु0अ0सं0: 518 / 17 धारा 379 भा०द०वि० थाना सिपरापथ, जयपुर (राजस्थान )
12- मु0अ0सं0: 18/18 धारा 25 ( 1-ए) / 25 (1-बी) / 26/35 आर्म्स एक्ट थाना राजीव नगर (पटना)
13- मु0अ0सं0: 22/18 धारा 353/307/427/341 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) /26/27/ 35 आर्म्स एक्ट थाना रूपसपुर (पटना)
14- मु0अ0सं0: 23/18 दिनांक 412/468/471/420/34 भा0द0वि० थाना रूपसपुर (पटना)
15- मु0अ0सं0: 466/19 दिनांक 19.07.19 धारा 341/342/307/34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट थाना हाजीपुर टाउन बिहार
16- मु0अं0सं0: 411/19 अम्बाद, नासिक (महाराष्ट्र)
17- मु0अ0सं0: 04/20 दिनांक 03.01.20 धारा 302/120बी/27 आर्म्स एवं 52 प्रिजनर एक्ट थाना हाजीपुर सदर बिहार
18- मु0अ0सं0: 05/20 दिनांक 03.01.20 धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट एवं 52 प्रिजनर एक्ट थाना हाजीपुर सदर बिहार
19- मु0अ0सं0: सं0 21/09 दिनांक 19.01.2009 धारा 395/397 भा० द०वि० एवं 50/27 आर्म्स एक्ट थाना बगुआती (देशबन्धु बाजार, कोलकत्ता) (आई०ओ०बी० बैंक 18-19 लाख लूट)
20- मु0अ0सं0: 420/22 दिनांक 04.07.22 धारा 395 भा0द0वि0 थाना भिवाड़ी (राजस्थान) (एक्सीस बैंक लूट मे 90 लाख नगद एवं 25-30 लाख सोना)
21- मु0अ0सं0: 660/22 दिनांक 29.08.22 धारा 395 भा०द०वि० थाना प्रतापनगर (उदयपुर, राजस्थान) (मन्नपुरम गोल्ड, सोना 24 किलो० एवं नगद 11 लाख)
22- मु0अ0सं0: 336/22 दिनांक 26.11.22 धारा 395 भा0द0वि० थाना रंगनाथ (कटनी, म०प्र०) (मन्नपुरम गोल्ड, सोना- 16 किलो० एवं नगद – 05 लाख)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button